- महावीर जयंती पर निकाली शोभा यात्रा

- जैन समुदाय के लोगों के साथ ही दूसरे संप्रदाय के लोग भी हुए शामिल

ALLAHABAD: सत्य, अहिंसा का संदेश देने वाले जैन धर्म के ख्ब्वें तीर्थकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव संडे को धूमधाम से मनाया गया। भगवान महावीर के ख्म्क्ख्वें जन्मोत्सव के मौके पर श्री दिगम्बर जैन पंचायत सभा की ओर से जैन मंदिर जीरो रोड से प्रभात फेरी निकालकर लोगों को सत्य और अहिंसा का संदेश दिया गया। शोभा यात्रा की शुरुआत एसपी सिटी द्वारा आरती व पूजा अर्चना के साथ हुई । शोभा यात्रा बहादुरगंज, चौक, जॉनसेनगंज, विवेकानंद मार्ग, एससी बासू रोड होते हुए वापस जैन मंदिर पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा को भव्यता देने के लिए उसमें हाथी, घोड़े, पताका, बैंड बाजा के साथ ही जैन विद्यालय के बच्चों द्वारा बैंड प्रदर्शन किया गया।

क्08 कलशों से हुआ जन्माभिषेक

शोभा यात्रा में हर उम्र व वर्ग के लोग शामिल हुए। जिन्होंने सिर पर विशेष टोपी भी लगा रखी थी। जिसमें भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो लिखे हुए थे। शोभा यात्रा के दौरान पूरे रास्ते भगवान महावीर के संदेश और भजन भी बजते रहे। और बीच-बीच में लोग अहिंसा परमोधर्म: के नारे भी लगा रहे थे। शोभा यात्रा के बारे में पंचायती सभा के राजेश कुमार जैन ने बताया कि इस दौरान जैन महिला मण्डल की ओर से डाक टिकटों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में 97 डाक टिकटों को शामिल किया गया। जन्मोत्सव के मौके पर दूसरे अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इसमें गुलामी के प्रतीक पिंजरे में बंद पक्षियों को आजाद किया गया। महावीर जयंती के मौके पर जैन धर्मार्थ होम्यो चिकित्सालय, जीरो रोड में एक दिवसीय कैंप का आयोजन भी किया गया। जिसमें खसरे, चेचक प्रतिरोधक दवा का नि:शुल्क वितरण किया गया।

Posted By: Inextlive