PATNA : महावीर मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों की सिक्योरिटी को लेकर डीएम एन सरवन और सीनियर एसपी मनु महाराज ने एक मीटिंग की. मीटिंग इन प्रतिष्ठानों से जुड़े लोगों के साथ की गई. दरअसल महावीर मंदिर सहित अन्य जगहों की सिक्योरिटी को लेकर बार-बार सवाल उठते रहे हैं. फिलहाल महाबोधि मंदिर पर आतंकी हमला के बाद इसकी समीक्षा की जा रही है. संडे को महावीर मंदिर की सुरक्षा को को राम भरोसे बताया था.


डीएम और एसएसपी ने इन लोगों को आश्वासन दिया कि सिक्योरिटी और बढ़ाई जाएगी। मंदिर कमेटी और पुलिस की ओर से मिलकर इसके लिए काम किया जाएगा। सीनियर एसपी मनु महाराज ने बताया कि कमेटी की ओर से भी प्राइवेट सिक्योरिटी टाइट करने पर भी बात हुई है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा, मंदिर, मस्जिद, म्यूजियम, तारामंडल सहित सभी ऐसी जगहों की सिक्योरिटी को और टाइट किया जाएगा। हाईकोर्ट के चप्पे-चप्पे की जांच
दूसरी ओर मंडे को पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर के कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। पटना हाईकोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी की गई। डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पुलिस आफिसर्स ने जांच की। यहां तक कि सिक्योरिटी का ख्याल रखते हुए पहली बार जजेज के चैम्बर की भी चेकिंग की गई। फिलहाल पुलिस की टीम सुबह साढ़े चार बजे से ही हर दिन शहर में चेकिंग करेगी। इसके लिए सात टीमें बनाई गई हैं।

Posted By: Inextlive