भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज नॉटिंघम में खेला जाएगा। यह मैच एमएस धोनी के लिए बेहद खास है। माही वनडे में 10 हजार का आंकड़ा छूने से बस 33 कदम दूर हैं।


धोनी बन सकते हैं 10 हजारीकानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज गुरुवार से शुरु हो रही है। पहला मैच नॉटिंघम के टेंट ब्रिज में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के लिए बेहद खास हो सकता है। अगर माही को बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा। धोनी वनडे में 10 हजार रन पूरे करने में सिर्फ 33 रन दूर हैं। भारत की तरफ से अभी तक सिर्फ तीन खिलाड़ी इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर (18426), सौरव गांगुली (11221) और राहुल द्रविड़ (10768) का नाम शामिल है।सिर्फ 10 शतक हैं माही के नाम


ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी के नाम फिलहाल 318 वनडे मैचों में 9967 रन दर्ज हैं। औसत की बात करें तो धोनी 51.37 की एवरेज से रन बना रहे। धोनी के वनडे करियर की एक और खासियत है कि उन्होंने इतने रन सिर्फ बड़ी-बड़ी पारियां खेलकर नहीं बनाए। माही के नाम सिर्फ 10 शतक दर्ज हैं वहीं अर्धशतकों की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 67 बार ऐसा किया है। 6वें नंबर पर आते हैं बल्लेबाजी करने

धोनी से पहले जिन तीन भारतीय खिलाड़ियों ने वनडे में 10 हजार रन बनाए हैं, वे या तो ओपनर बल्लेबाज रहे या फिर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज। सचिन और गांगुली ने हमेशा ओपनिंग की, वहीं द्रविड़ तीसरे नंबर पर आते थे। ऐसे में अगर माही 10 हजार का जादुई आंकड़ा छू लेते हैं तो निचले क्रम में बल्लेबाजी कर इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। आपको बता दें कि धोनी ने कभी ओपनिंग नहीं की, वह ज्यादातर 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं।इंग्लैंड के खिलाफ खेले सबसे ज्यादा वनडेइंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी एमएस धोनी ही हैं। धोनी ने 44 मैच खेलकर 1425 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत सचिन से ज्यादा 45.96 का रहा। वहीं माही ने इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक और 10 अर्धशतक भी लगाया।Ind vs Eng 1st ODI : इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाने वाले 10 धुरंधर, जिसमें आठ बाहर सिर्फ तीन हैं अंदरजब पांड्या काटने लगे धोनी के बाल, माही का हुआ ऐसा हाल

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari