Bareilly: 23 मार्च से नवरात्र की शुरुआत हो रही है. ऐसे में व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं की चिंता काफी बढ़ गई है. ये चिंता पूजा की थाली और फलों के रेट में आए इजाफे को लेकर हो रही है. पूजा की सामग्री के साथ देवी को चढ़ाई जाने वाली चुनरी और नारियल तक महंगे हो चुके हैं. ऐसे में बाजार भी बिल्कुल शांत है और दुकानदार परेशान.


बाजार से खरीदार गायबप्रोविजन स्टोर ओनर सोनू ने बताया व्रत के दौरान मूंगफली के दाने, मखाना, कुट्टू का आटा, चिरौंजी की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। इन चीजों के रेट्स इस समय काफी बढ़ चुके हैं। उन्होंने बताया दाम बढऩे की वजह से बाजार में ज्यादा खरीददार भी नहीं आ रहे हैं। मार्केट में पूजा और व्रत की खरीददारी करने वालों की रौनक भी गायब है। चुनरी की शॉप लगाने वाले राजू ने बताया नवरात्र शुरू होने में दो दिन ही बाकी हैं पर लोगों ने खरीददारी शुरू नहीं की है। जो लोग आ भी रहे हैं चुनरी के दाम बढऩे की वजह से बड़ी की बजाय छोटी चुनरियां ही खरीद रहे हैं।फलों के बढ़े रेट


अगर आप सोच रहे हैं कि व्रत के दौरान कुछ बचत भी हो जाएगी तो आप इस भ्रम से बाहर आ जाएं। बढ़ती महंगाई ने पूजा की थाली और फ लाहार को भी नहीं बख्शा है। इस बार मखाने की खीर और कुट्टू की पकौड़ी भी लोगों की जेब पर काफी भारी पडऩे वाली है.फलों के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं व्रत में खाए जाने वाले आइटम्स के दाम में दोगुनी वृद्धि हो चुकी है।

फलाहार का सामानवस्तु    रेट एक माह पहले    वर्तमान रेट


मखाना               250    500मूंगफली के दाने     80      100कुट्टू का आटा       60      80चिरौंजी             300     1400दूध                   28     30केले                  30     40आलू                   8    12नोट- दाम रुपए प्रति किलो में पूजा का सामाननारियल (एक)      10    15     चुनरी (एक)         12    15लौंग (50 ग्राम)     30    60हां, व्रत का सामान महंगा तो हुआ है पर व्रत तो रखना ही है। महंगाई तो हर एक सामान पर बढ़ी है। ऐसे में व्रत में खर्च तो बढ़ेगा।-नम्रता अग्रवाल, हाउसवाइफमहंगाई तो बढ़ी है। नवरात्र का व्रत रखना भी महंगा हो गया है। व्रत के दौरान महंगाई तो हर साल ही बढ़ जाती है। पर व्रत तो रखना ही है।-ममता सिंह, टीचर

Posted By: Inextlive