Bareilly : दूसरों की प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए बना महिला थाना खुद अपनी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं कर पा रहा है. यहां महिला परामर्श केंद्र में तैनात कांस्टेबल्स और आईओज के बैठने की बात पर विवाद चल रहा है. मामला इतना बढ़ा कि एसएसपी तक जा पहुंचा. एसएसपी ने जांच सीओ फस्र्ट को सौंपी है. वहीं महिला थाना इंस्पेक्टर सिर्फ रूम शिफ्ट करने की बात कह रही हैं.


Inspector से कहासुनीदरअसल महिला थाने में महिला परामर्श केंद्र 2009 में ओपेन हुआ था। इसकी इंचार्ज पूजा सक्सेना हैं। वह छुट्टी पर हैं। थर्सडे शाम महिला थाना इंस्पेक्टर कृष्णा थापा ने इसमें तैनात कांस्टेबल्स को सामान शिफ्ट कर दूसरे रूम में रखने के लिए कहा। इस पर कांस्टेबल्स ने इंकार कर दिया। इसको लेकर कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद पूरा स्टाफ शाम को एसएसपी के पास पहुंचा और इंस्पेक्टर की शिकायत की। 'कोई विवाद नहीं'
परामर्श केंद्र में तैनात कांस्टेबल महेश चंद्र शर्मा का आरोप है कि जब शिकायत करने के बारे में इंस्पेक्टर को पता चला तो उन्होंने मिसबिहेव किया और जबरन सामान खाली कराना स्टार्ट कर दिया। वहीं इंस्पेक्टर का कहना है कि सभी लेडी एसआई का ट्रांसफर महिला थाने में हो गया है। वह दूसरे रूम में महिला परामर्श केंद्र और महिला हेल्पलाइन शिफ्ट करना चाहती हैं। परामर्श केंद्र का जो रूम है, उसमें आईओज को शिफ्ट किया जाएगा। कोई विवाद नहीं है।

Posted By: Inextlive