Agra: वह जिस पर भरोसा कर रही थी उसी ने उसे धोखा दे दिया. दो महीने पहले अपने घरवालों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हुई नाबालिग को महिला थाने में बुखार की दवा नहीं दी गई. मंडे को उसकी हालात बेहद खराब हो गई और वह बेहोश हो गई. पिता के पहुंचने पर उसको दवा मिल पाई.


हुई थी फरार थाना ताजगंज तोरा निवासी नाबालिग (15 साल) की नीलम (बदला हुआ नाम) घर के सामने रहने वाले (25 साल) के कलुआ उर्फ समीर के साथ एक मई को घर से फरार हो गई थी। मगर, उसके प्रेमी कलुआ ने चार जुलाई को उसे थाना ताजगंज में छोड़ खुद फरार हो गया। थाना ताजगंज से नीलम को महिला थाने भेज दिया गया। यहां नीलम का मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उसका बयान होना है। हो गई बेहोश
मंडे को जब नीलम के पिता उससे मिलने महिला थाने गए तो नीलम उनको बहुत तेज फीवर में मिली। उसने पिता को बताया कि उसको दो दिन से बुखार आ रहा है और उसको दवा नहीं दी गई है। उसको पुलिस कस्टडी में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया जहां वो तेज बुखार के चलते बेहोश हो गई। पुलिस ने उसके बीमार होने तक उसकी मां को उसके पास रुकने की परमीशन दी है। वहीं दूसरी ओर नीलम के पिता ने बताया कि लड़के पक्ष वाले उसको केस वापस लेने के लिए बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

Posted By: Inextlive