A domestic help ends up being a finalist at Akshay’s karate tournament; gets a big cash prize and a ticket to Tokyo

हाल ही में हुए एक चार दिन के कराटे इवेंट में अक्षय कुमार सरूपा संगम नाम की एक पार्टिसिपेंट से काफी इंप्रेस हो गए. अक्षय को यह बात काफी छू गई कि सरूपा लोगों के घरों में काम करके अपने परिवार का पेट पालती हैं. उन्होंने उसे उन पांच लोगों में सेलेक्ट किया जिन्हें 1 लाख रूपए का स्पेशल प्राइज दिया जाना था. वह उसे एक इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए जापान तक भेजने को तैयार हैं.


सोर्स बताते हैं, ‘अक्की को उनके बारे में काफी देर से पता चला. हालांकि सरूपा अपना मैच नेशनल चैंपियन से हार गई पर इतनी परेशानियों के बाद उनके लिए वहां तक पहुंचना भी आसान नहीं था. वह आंध्र प्रदेश के लिंगापुरम् की रहने वाली हैं और उनके घर में पांच बहने हैं जो उन्हीं की तरह घरों में जाकर काम करती हैं. उनके  फादर ऑटोरिक्शा चलाते हैं.


अक्षय कहते हैं, ‘मैं आज जो कुछ भी हंू मार्शल आर्ट की वजह से हंू और इस इंडस्ट्री में जगह बनाने में इसी ने मेरी हेल्प की थी. इस आर्ट ने मुझे काफी कुछ दिया है और इसको अपनी तरफ से कुछ देने का यह मेरा तरीका है.’


अक्षय इंडिया में भी मार्शल आर्ट को चीन, मलेशिया, सिंगापुर और म्यांमार की तरह पॉपुलर बनाना चाहते हैं.

Posted By: Garima Shukla