-नगर निगम के जोन-4, 5 और 6 के पार्को का किया जाएगा ब्यूटीफिकेशन और डेवलप की जाएगी हरियाली

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर के पार्को की सेहत सुधारने के लिए नगर निगम खस्ताहाल हो चुके पार्को को डेवलप करेगा. डेवलपमेंट वर्क के साथ ही इसमें हरियाली भी की जाएगी. नगर निगम के जोन-4, 5 और 6 के 7 पार्को को 55.65 लाख रुपए से कार्य करेगा. इसके लिए टेंडर प्रॉसेस शुरू किया जाना है. उद्यान अधीक्षक वीके सिंह के मुताबिक पार्को के ब्यूटीफिकेशन और डेवलपमेंट वर्क स्वीकृत किए गए हैं. टेंडर आमंत्रित किए जा रहे हैं. ठेकेदार फाइनल होते ही कार्य शुरू किए जाएंगे.

इन पार्को का होना है विकास

1. पनकी स्थित एकता पार्क का सुधार कार्य- 12.46 लाख रुपए

2. दबौली स्थित पार्क की बाउंड्री वॉल और पाथवे- 11.15 लाख

3. सरोजनी नगर स्थित सिंधी पार्क की बाउंड्री निर्माण- 11.06 लाख

4. सत्यम विहार स्थित 2 पार्क की बाउंड्रीवॉल व विकास कार्य- 8.92 लाख

5. काकादेव स्थित मानस मंच पार्क का सुधार कार्य- 6.68 लाख

6. केडीए पार्क की पेंटिंग व पाथवे निर्माण- 3.93 लाख

7. आजाद कुटिया पार्क की पेंटिंग कार्य- 1.42 लाख

--------------

Posted By: Manoj Khare