मेजर कल्शी क्लासेस की ओर से लक्ष्य 2018 डिफेंस मोटिवेशनल में जुटे एक्सपर्ट

ALLAHABAD: रक्षा क्षेत्र के स्टूडेंट्स को बेहतर तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान मेजर कल्शी क्लासेस की ओर से रविवार को लक्ष्य 2018 डिफेंस मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर रक्षा क्षेत्र के दिग्गजों ने स्टूडेंट्स को संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान कोचिंग के स्टूडेंट्स ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति से समां बांधा। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की निदेशक रेखा सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर की।

शहीद सैनिकों की पत्‍ि‌नयों का सम्मान

प्रयाग संगीत समिति में आयोजित लक्ष्य 2018 में चीफ गेस्ट ब्रिगेडियर ब्रिजेश पांडे, इंस्पेक्टर संतोष शर्मा द्वारा शहीद सैनिकों के योगदान को देखते हुए उनकी पत्‍ि‌नयों को सम्मानित किया गया एवं उनके बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसके बाद संस्थान के डायरेक्टर एवं मोटिवेटर व इंटरप्रेन्योर सौरभ सिंह ने स्टूडेंट्स को सफलता की सच्चाई के विषय पर गहन चर्चा की, जो कि वहां मौजूद लोगों को काफी पसंद आयी। इस दौरान कर्नल सौमित्र दत्त, विंग कमांडर केपी ठाकुर, ग्रुप कैप्टन एलके पाण्डेये, विंग कमांडर उपेन्द्र ठाकुर, फ्लाइंग आफिसर विजय बहादुर सिंह, स्कावडन लीडर जीडी द्विवेदी, जूनियर वारेंट आफिसर आरएन मिश्र मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive