14 स्टूडेंट्स का एनडीए लिखित परीक्षा में हुआ चयन

ALLAHABAD: रक्षा क्षेत्र में करियर संवारने के लिए स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करने वाली कोचिंग संस्थान मेजर कल्शी क्लासेस ने एनडीए 2018 की लिखित परीक्षा में शानदार प्रर्दशन किया है। क्लासेस के कुल 414 स्टूडेंट्स ने लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है। संस्थान के चयनित स्टूडेंट्स नीरज सिंह, शिवम त्रिपाठी, प्रियंका त्रिवेदी, शिवम सिंह, चंद्रेश सिंह, अंकित मिश्रा, कुंदन कुमार प्रमुख है। सभी चयनित स्टूडेंट्स ने विभिन्न लिखित कोर्सेज की तैयारी की थी, जहां इन्हें न केवल रेग्यूलर क्लासेस प्रदान की गई। बल्कि समस्त किताबें, डाउट काउंटर, मॉक टेस्ट एवं यूनिट टेस्ट की सुविधाएं भी दी गई। संस्थान की ओर से चयनित स्टूडेंट्स के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें अकादमिक डायरेक्टर सौरभ सिंह द्वारा संकल्प की शक्ति विषय पर संकल्प की महत्ता पर चर्चा की गई एवं स्टूडेंट्स को आगामी एनडीए 2 की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए सुझाव दिए गए। आगामी एनडीए एवं एयरफोर्स, नेवी व अन्य रक्षा परीक्षाओं के लिए नया बैच 9, 23 व 30 जुलाई से शुरू होंगे। इसके लिए नामांकन संस्थान की वेबसाइट www.majorkalshiclasses.com पर किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive