1.40

करोड़ का प्रोजेक्ट है पार्क में ओपन एयर जिम क्रिएट करने का

10

लाख की लागत आई है प्रत्येक पार्क को इक्विप्ट करने में

12

पार्क शहर के इसके लिए कर दिए गए हैं तैयार

12

अल्ट्रामॉडर्न एक्सरसाइज इक्विपमेंट्स लगाए गए हैं इन पार्को में

11

लाख रुपये कुल खर्च किये गये पार्क में जिम तैयार करने में

14

कुल पार्क तैयार किये जाने हैं शहर में इस प्रोजेक्ट के तहत

सिटी के कई पार्को में अस्तित्व में आये ओपन एयर जिम, एक्सरसाइज इक्विपमेंट्स लगाये गये

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हुआ है काम, पब्लिक फ्री ऑफ कास्ट करेगी यूज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पार्को की इस शहर में कोई कमी नहीं है. यहां मार्निग और इवीनिंग वॉक के लिए आने वालों की संख्या भी कम नहीं है. मामूली इंट्री फीस से इन पार्को में आने वाली पब्लिक को एक और बड़ा तोहफा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मिल गया है. यह है पार्को में ओपन एयर जिम की स्थापना. प्रपोजल को मंजूरी मिली तो नगर निगम ने भी देरी नहीं की. नतीजा शहर के 12 पार्को में ओपन एयर जिम अस्तित्व में आ चुका है. दो अन्य पार्को में जिम करने वालों के लिए इक्विपमेंट्स लगाने की योजना है. इस पूरी प्रोजेक्ट का टेंडर फाइनल हो चुका है. अगले पांच साल का मेंटेनेंस भी टेंडर लेने वाली कंपनी ही देखेगी.

कोई भी कर सकता है इस्तेमाल

पार्को में ओपन एयर जिम का इस्तेमाल यहां घूमने या मार्निग इवीनिंग वॉक के लिए आने वाला कोई भी व्यक्ति कर सकता है. करीब दस लाख रुपये से तैयार जिम का इस्तेमाल करने का कोई खर्च पब्लिक से वसूल नहीं किया जाएगा. वह फ्री ऑफ कास्ट पार्क में लगे इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल कर करेंगे. महिलाओं और बच्चों को भी इसका इस्तेमाल करने की छूट होगी.

प्राब्लमेटिक एरिया

ओपन जिम को चलाने के लिए नगर निगम ने केयर टेकर की नियुक्ति की है

केयर टेकर का काम मशीनों की देखभाल करना होगा

ओपेन एयर जिम में लगी मशीनों से कितनी देर और कैसे एक्सरसाइज करना है, यह लोगों को खुद तय करना होगा

इस्तेमाल करने के तरीकों की जानकारी देने के लिए किसी ट्रेनर की तैनाती किसी पार्क में नहीं की गई है

इन पार्को में बना ओपन एयर जिम

1. चिल्ड्रेन पार्क

2. शिवाजी पार्क

3. सरस्वती पार्क

4. डी पार्क

5. कल्याणी देवी पार्क

6. रामलीला पार्क

7. स्वरूप रानी पार्क

8. साउथ मलाका पार्क-2

9. अंबेडकर पार्क

10. हाशिमपुर पार्क

11. दिलीप जायसवाल पार्क

12. भारद्वाज पार्क

लगाए गए इक्विपमेंट्स

पैरलल बार

चिनअप-डिपिंग

स्टैंडिंग वेस्ट ट्रेनर

शोल्डर व्हील

स्पेस वाकर

बाइसाइकिल

लेग प्रेस

रोइंग मशीन

पुल चेयर

चेस्ट प्रेस

स्केलिंग लैडर

सिट अप बेंच

लोग सुबह-शाम पार्को में वॉकिंग के साथ ही जिम भी कर सकें, इसलिए ओपेन एयर जिम की व्यवस्था की गई है. 14 पार्को में ओपेन एयर जिम खुलने हैं. 12 पार्को को तैयार किया जा चुका है. ओपेन एयर जिम पूरी तरह फ्री होगा.

अभिलाषा गुप्ता नंदी

मेयर, नगर निगम प्रयागराज

चंडीगढ़ की प्राइवेट फर्म को ओपेन एयर जिम स्थापित करने का टेंडर दिया गया है. यह कंपनी इक्विपमेंट्स स्थापित करने के साथ पांच साल तक इसका मेंटेनेंस भी देखेगी. कुछ पार्क और हैं, जहां ओपेन एयर जिम तैयार किया जा रहा है.

आशीष त्रिवेदी

अधिशासी अभियंता, नगर निगम

Posted By: Vijay Pandey