हथियार और विस्फोटक मिलने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति ने 30 दिनों तक के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है। इस दौरान सुरक्षा बलों को व्यापक अधिकार दे दिए गए हैं। ये घोषणा विपक्षी दल के विरोध प्रदर्शन से दो दिन पहले हुई है।


सुरक्षा कारणों का दिया हवाला मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया है। उन्होंने इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे का हवाला दिया है। राष्ट्रपति के आवास के नजदीक और एक द्वीप में बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिलने के बाद यह कदम उठाया गया। गौरतलब है कि विपक्षी दल मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी के सरकार विरोधी प्रदर्शन के दो दिन पहले यह घोषणा की गई।30 दिन लागू रहेगा आपातकाल
राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार से 30 दिनों के लिए आपातकाल लागू रहेगा। इस दौरान विरोध प्रकट करने, एक स्थान पर इकट्ठा होने, हड़ताल और निजता के अधिकार निलंबित रहेंगे। सुरक्षा बलों और पुलिस को व्यापक अधिकार प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बरामद हथियारों में से कुछ मालदीव के राष्ट्रीय रक्षा बल के शस्त्रागार के हैं। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि किसने इन विस्फोटकों को रखा और रक्षा बल के हथियार कैसे बाहर आए। माना जा रहा है कि यह काम मालदीव के राष्ट्रपति यामीन के विरोधियों का है। मालदीव के विदेश मंत्री ने बताया कि सुरक्षा को खतरे को देखते हुए सरकार ने एहतियाती कार्रवाई की है। पिछले सप्ताह ऐसे कई संकेत मिले हैं।


राष्ट्रपति की हत्या की साजिश में उपराष्ट्रापति हुए गिरफ्तार गौरतलब है कि यामीन की हत्या की साजिश के आरोप में 25 अक्टूबर का उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को गिरफ्तार किया गया। हत्या की साजिश में मालदीव के एक वरिष्ठ राजनयिक और चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर मलेशिया से लाया गया। यामीन की नौका में 28 सितंबर को विस्फोट हुआ था। इसमें वह बाल-बाल बच गए लेकिन उनकी पत्नी और दो लोग घायल हो गए थे।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth