पाकिस्तान के फॉर्मर कैप्‍टन शोएब मलिक ने वर्ल्‍डकप से ठीक पहले एक ऐसा बयान दे डाला जिससे उनके फैंस को झटका लगा है. जी हां शोएब मलिक का कहना है कि वह अगले साल फरवरी में होने वाले वर्ल्‍डकप में खलने के इच्‍छुक नहीं हैं.

आखिर क्या है वजह
अपने बॉलिंग एक्शन और टीम के मौजूदा माहौल को देखते हुए शोएब ने वर्ल्डकप 2015 में खेलने के इच्छा नहीं जताई है. हालांकि इसके मामले पर शोएब का कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. लेकिन मलिक के करीबी सूत्रों ने बताया कि शोएब पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और सेलेक्टर्स द्वारा किये जा रहे बर्ताव से दुखी है. वहीं दूसरी ओर उन्हें यह भी डर है कि उनकी बॉलिंग एक्शन की शिकायत कर दी जाएगी.
टी-20 लीग हो सकता है कारण
एक सूत्र ने कहा कि मलिक अपने गेंदबाजी एक्शन पर काम कर रहे हैं और इन दिनों काफी गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्हें आने वाले महीनों में विदेशी टी20 लीगों में खेलने की लुभावनी पेशकश है और वह उसे लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते. आपको बताते चलें कि पाकिस्तानी टीम में सईद अजमल और मोहम्मद हफीज के बॉलिंग एक्शन की शिकायत होने के बाद मलिक की नेशनल टीम में वापसी की अटकलें लगाई जा रही है. हालांकि इस सीजन में घरेलू मैचों में आफ स्पिन बॉलिंग से 18 विकेट ले वाले मलिक अपनी धुआंधार बैटिंग के लिये जाने जाते हैं.
30 सदस्यीय टीम में मिली जगह
हालांकि नेशनल टीम सेलेक्टर्स ने मलिक को 30 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में जगह दी है. वहीं पाकिस्तान के फॉर्मर कैप्टन रमीज राजा और फॉस्ट बॉलर शोएब अख्तर का मानना है कि मलिक को इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू करने पर बॉलिंग एक्शन को लेकर दिक्कतें आ सकती हैं. रमीज का कहना है कि ICC का नया प्रोटोकाल बॉलर्स के लिये काफी टफ है और ऐसे में मलिक को दिक्कत हो सकती है. वहीं, शोएब ने कहा कि मैं नहीं जानता कि इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करके वह लुभावने टी-20 करार को खतरे में डालेगा या नहीं, लेकिन उसे अपने एक्शन को लेकर 100 परसेंट देना होगा.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari