श्रीलंका के पेसर बॉलर लसिथ मलिंगा ने किंग ऑफ स्पिन के नाम से पहचाने जाने वाले मुथैया मुरलीधरन सबसे तेज 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.


वलर्ड बेस्ट में से एक को पछाड़ादुनिया भर के बेट्समैनों को अपने अजीब एक्शन, हेयर स्टाइल और फॉस्ट बॉलिंग से परेशान करने वाले लसिथ मलिंगा ने वो कर दिखाया जो कोई ना कर सका. मलिंगा ने श्रीलंका और विश्व के सबसे सक्सेसफुल स्पिनर्स में से एक मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मलिंगा ने मुरलीधरन का सबसे तेज 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा है. जहां मुरलीधरन ने अपने करियर के 174वें मैच में इंडिया के खिलाफ 250 विकेट लेने का आंकड़ा छुआ था. वहीं मलिंगा ने 163 मैचों में ये पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया है.मैजिकल स्पैल
मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड तोड़ने में वक्त जरूर लगा पर जब ये रिकॉर्ड टूटा तो सबसे खुश लंका के खिलाड़ी ही हुए. मलिंगा ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे वनडे में अपने दूसरे स्पैल में ये रिकॉर्ड तोड़ टीम को जीत दिलाई. मलिंगा का दूसरा स्पैल मैच का टर्निंग पोइंट था. उन्होंने अपने आखिरी स्पैल में सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट झटक लिए और पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली.Top 10 Worls Fastest Wicket takersमैच    नाम138    सकलैन मुश्ताक139    ब्रैट ली148    वकार यूनिस148    एलन डोनाल्ड161    शेन वार्न161    ग्लेन मैकग्राथ162    मखाया एंटिनी


163    अजीत आगरकर163    लसिथ मलिंगा173    वसीम अकरम Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma