श्याम कुंज बिल्डिंग के जूता शोरूम में भीषण आग लाखों का माल जलकर राख लपटों के साथ धमाकों से मची भगदड़. बिल्डिंग में रह रहे 28 किराएदारों में जहरीले धुएं से हडक़ंप


मॉल रोड में जूतों के दो मंजिला शोरूम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग का नजारा ऐसा था कि जिसने भी देखा वहीं ठहर गया। गोदाम में रखा ब्रांडेज शूज का लाखों का स्टॉक जलकर राख हो गया। शोरूम खोला ही जा रहा था कि एसी से निकली चिंगारी वहां रखी चिंगारी पास में पड़े कबाड़ में जा गिरी। जब तक कर्मचारी कुछ समझपाते चिंगारी लपटों में बदल गई। स्टाफ ने आग बुझाने का प्रयास किया तो शोरूम में धमाके होने लगे। धमाकों की आवाज से बिल्डिंग में भगदड़ मच गई। घरों और दुकानों से लोग बाहर निकल आए। पूरा शोरूम आग से घिर गया। रोड पर लोगों की भीड़ लगने से ट्रैफिक जाम हो गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। शोरू में फायर फाइटिंग के कोई अरेंजमेंट्स नहीं थे।
एसी से निकली चिंगारी
मॉल रोड कराची खाना मोड़ पर बनी दोमंजिली इमारत श्याम कुंज में फुटेज व लिबर्टी फुटवियर का शोरूम है। शोरूम के मालिक अख्तर हुसैन ने बताया कि पौने दस बजे करीब शोरूम खोला जा रहा था। शोरूम में 10 कर्मचारी काम करते हैं। ग्राउंड फ्लोर पर शोरूम है और फस्र्ट फ्लोर पर ऑफिस व गोदाम बना है। कर्मचारी इकबाल के मुताबिक, वह गोदाम की सफाई कर रहा था। छज्जे की तरफ रखे एसी में स्पार्क हुआ और एक चिंगारी कबाड़ में गिरी। यहीं से बिजली के मेन कनेक्शन की लाइन आई हुई है। चिंगारी से आग लग गई और मेन केबिल  तक जा पहुंची। आग बुझाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन आग बुझने के बजाय विकराल होने लगी और बगल के लिबर्टी शोरूम तक पहुंच गई। कर्मचारियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
बाहर की तरफ भागे लोग
महज 10-15 मिनट में आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया। पूरे शोरूम में जहरीला धुआं भर गया। तभी शोरूम में धमाके होने शुरू हो गए। विस्फोट से फस्र्ट फ्लोर के छज्जे की दीवार उड़ गई। विस्फोट से बिल्ंिडग में भगदड़ मच गई। बिल्ंिडग के किरायेदार व दफ्तरों के लोग रोड की तरफ निकल आए। करीब पौन घंटे बाद एसपी सिटी उमेश कुमार, सीओ कोतवाली, कई थानों पुलिस फोर्स, व चारों फायर स्टेशन की दर्जनभर गाडिय़ां पहुंच गईं।
 
जहरली धुएं ने रोका रास्ता
शोरूम में भरे जहरीली धुएं और चमड़े की बदबू की वजह से फायर जवानों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिल्ंिडग जर्जर होने से छज्जे की ईंटे तक गिरने लगी थीं, जिससे कई जवान बाल-बाल बचे। आग को कंट्रोल करने के लिए जवानों को फूलबाग, एलआईसी और ग्लोबस से पानी लेना पड़ा। शोरूम के पीछे से सीढ़ी लगाकर फायर जवान फस्र्ट फ्लोर पर पहुंचे। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बगल का शोरूम भी चपेट में
फुटेज शोरूम के मालिक अख्तर हुसैन ने बताया कि फायर ब्रिगेड के काफी देर से पहुंचने से आग विकराल हो गई और नुकसान भी बढ़ गया। अख्तर के मुताबिक, शोरूम व गोदाम में लाखों रुपए स्टॉक था। कैश काउंटर में भी लगभग डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे। उधर फुटेज शोरूम से सटे लिबर्टी शोरूम का आगे का हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया। अख्तर का कहना है कि आग बिजल की केबिल तक पहुंच गई तो फूलबाग सब स्टेशन फोन किया गया लेकिन पॉवर सप्लाई नही बंद की गई। एक कर्मचारी दौडक़र सबस्टेशन गया तब सप्लाई बंद की गई।
नो फायर फाइटिंग अरेंजमेंट्स
कनर्लगंज फायर स्टेशन अफसर शिव दरस ने बताया कि श्याम कुंज बिल्ंिडग में 28 किराएदार हैं। ग्राउंड से फस्र्ट फ्लोर तक कई कंपनीज के ऑफिसेस, शोरूम और एक क्लीनिक भी है। इसके बावजूद बिल्ंिडग में फायर फाइटिंग के कोई अरेंजमेंट्स नहीं किए गए थे। अगर अरेंजमेंट्स होते तो आग इतनी विकराल नहीं होती। इस संबंध में जांच की जा रही है। दुकानदारों के बयान भी लिए जा रहे हैं।
Officers speak

एसी में स्पार्क हुआ फिर धमाका। जिससे प्रथम तल का छज्जा उड़ गया। बिल्ंिडग में पहले भी तीन बार आग लग चुकी है। बिल्डिंग में किसी भी तरह के अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था नहीं थी।
- शिव दरस, फायर अफसर


बिजली के पोल से निकली चिंगारी से आग लगी। गोदाम में लाखों रुपए के ब्रांडेड जूतों का स्टाक लगा हुआ था। फायर फाइटिंग उपकरण थे। फायर एक्स्टिंग्यूशर से आग बुझाने की कोशिश की गई थी।
       - अख्तर हुसैन, फुटेज शोरूम ओनर
बिल्ंिडग के पीछे ही फ्लैट बना हुआ है। जहरीला धुंआ और आग की लपटे देख फैमिली संग रोड पर आ गया। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ा देरी से पहुंचीं।
       - ललित बेरीवाल, बिजनेसमैन
करना पड़ा ट्रैफिक डायवर्जन
मॉल रोड पर आग का नजारा देखने के लिए जो जहां पर था वहीं ठहर गया। बिल्डिंग के नीचे भीड़ का मजमा लगना शुरू हो गया। पीक टाईम होने की वजह से मॉल रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया। स्थिति पर काबू करने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन कर दिया। मौके पर मजिस्ट्रेट, एसपी, सीओ समेत चारों फायर स्टेशन की दर्जनभर फायर ब्रिगेड गाडिय़ां पहुंच गईं।

Previous accidents

- मॉल रोड स्थित सागर मार्केट के बेसमेंट में लगी आग। कई दुकानें जलकर खाक।
- नवीन मार्केट में तीन दुकानों में लगी थी आग। करंट से एक युवक की मौत। आग से लाखों का नुक्सान।
- मॉल रोड वेस्टकॉट बिल्ंिडग में बने वुलेन गोदाम में लगी आग, करोड़ों का लॉस
- मॉल रोड, सिटी सेंटर में लगी थी भीषण आग, कई लोग फंसे

Posted By: Inextlive