West Bengal Chief Minister Mamata Bannerjee is contesting the Bhowanipore Assembly seat in Kolkata today which falls under Kolkata South Lok Sabha parliamentary constituency. The state's PWD minister and Trinamool Congress leader Subrata Bakshihad recently vacated the seat to enable Mamata Banerjee to fight from this constituency.


अपने राजनीतिक करियर में पहली ममता बनर्जी विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार बनी हैं. बनर्जी इस समय कोलकाता दक्षिण से सांसद हैं. किसी भी व्यक्ति के मुख्यमंत्री बनने के छह महीने के भीतर विधायक बनना अनिवार्य होता है.मतदान रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो चुका है. इस सीट का परिणाम 28 सितंबर को घोषित किया जाएगा. ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ सीपीएम ने नंदिनी मुखोपाध्याय को मैदान में उतारा है. इसके अलावा राज्य में बसिरहाट नॉर्थ सीट के लिए भी उपचुनाव हो रहा है. ये सीट सीपीएस के मुस्तफ़ा बिन कासिम की मौत के बाद खाली हुई है. मुस्तफ़ा कासिम की डेढ़ महीने पहले एमएलए होस्टल में गिरने के कारण मौत हो गई थी.

Posted By: Kushal Mishra