भारत में आतंकियों की घुसपैठ कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को गुजरात के भुज में सुरक्षाबलों ने आर्मी कैंप के बाहर से एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स के मोबाइल से सुरक्षाबलों को कुछ तस्वीरें बरामद हुई हैं। ये तस्‍वीरें प्रतिबंधित क्षेत्र की हैं।


संदिग्ध शख्स से पूछताछ जारीगुरुवार को सुरक्षाबलों ने गुजरात के भुज से अर्मी कैंप के बार से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। संदिग्ध से सुरक्षाबल की पूछताछ जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्मी इंटेलिजेंस की टीम भी शख्स से लगातार पूछताछ कर रही है। आर्मी ने इसे बेस कैंप के पास तस्वीरें लेते हुए पकड़ा था। पाकिस्तानी बोट मिलने से हड़कंप
भुज में ही बीएसएफ की एक टुकड़ी को एक पाकिस्तानी बोट संदिग्ध हालात में मिली है। संदिग्ध नाव को बीएसएफ के जवानों ने कोटेश्वर समुद्री तट से बरामद किया है। सुरक्षाबलों नाव की जांच में जुटी गए हैं। आसपास के इलाकों में संदिग्ध पाकिस्तानी नाव मिलने की खबर दे दी गई है। ताकि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना सुरक्षा बलों को दी जा सके। इससे पहले पिछले महीने 6 तारीख को भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात के कच्छ जिले में समुंद्र के किनारे से 11 लोग सवार एक नाव को पकड़ा था। जांच में ये सभी पाकिस्तानी मछुआरे निकले थे।

Posted By: Prabha Punj Mishra