चार साल की प्रेम कहानी में लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए युवक बिजली विभाग में जेई बन गया। इसके बाद शादी से मुकर गया। साथ ही प्रेमिका की शादी किसी दूसरे युवक से कराने के लिए उसका खर्च उठाने को तैयार हो गया।

 


 

मुरादाबाद (जेएनएन)। चार साल की प्रेम कहानी में लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए युवक बिजली विभाग में जेई बन गया। इसके बाद शादी से मुकर गया। साथ ही प्रेमिका की शादी किसी दूसरे युवक से कराने के लिए उसका खर्च उठाने को तैयार हो गया। युवती ने इन्कार किया तो शादी करने के लिए उससे 30 लाख रुपये की मांग कर दी। पीड़िता हाल में एक माह की गर्भवती है। 

मझोला थाने के मुहल्ले में रहने वाली युवती के माता-पिता की मौत हो चुकी है। चार साल पहले अमरोहा के रजबपुर थाने के नयागांव अंबेडकर निवासी सुरेंद्र से युवती की मुलाकात हुई थी। उस समय सुरेंद्र रिश्तेदारी में रहकर बिजली विभाग में संविदा पर काम कर रहा था। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में साथ-साथ रहने लगे। युवती गर्भवती हुई तो उसका गर्भ गिरा दिया गया। 

इसी बीच सुरेंद्र अवर अभियंता बन गया और शादी करने से इन्कार कर दिया। कप्तान के आदेश पर महिला थाने में सुरेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म और गर्भपात कराने का मामला दर्ज कर लिया गया। जबकि सुरेंद्र के पिता कृपाल, मां कान्ती, भाई जितेन्द्र, सतेन्द्र, ऋषिपाल और राहुल पर दहेज एक्ट लगाया गया है। महिला थाना प्रभारी रजनी द्विवेदी ने बताया कि आरोपितों की धर-पकड़ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: मुंबई के बड़े कारोबारी ने लोहे की रॉड मारकर किया पत्नी का कत्ल, अवैध संबंध होने का था शक!
ये भी पढ़ें: बीवी और 4 बेटियों ने कराया दारोगा का कत्ल, 1 लाख में दी थी सुपारी Posted By: Swati Pandey