लोग कहते हैं कि जुगाड़ के मामले मे इंडिया नंबर वन है। यहां किसी के पास कोई चीज खरीदने के पैसे न हों तो वो किसी न किसी जुगाड़ से खुद ही उसका अनोखा अविष्‍कार कर डालता है। केरल के रहने वाले एक ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर ने अपने क्रिएटिव जुगाड़ से देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ग्रुप के CEO को इतना खुश कर दिया कि उन्‍होंने इस ड्राइवर को गिफ्ट में एक फोर व्‍हीलर दे डाली।

ड्राइवर ने मेकओवर कर अपने ऑटोरिक्शा को बना दिया महिंद्रा SUV कार
जुगाड़ हम इंडियंस का जन्मसिद्ध अधिकार है। कुछ ऐसी की फिलॉसफी के साथ जीने वाले केरल के एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर सुनील ने अपने रिक्शा को खास और अनोखा लुक देने के लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV कार के लुक में बदल दिया। सुनील ने काफी बारीकि से अपने ऑटो का पिछला हिस्सा पूरी तरह से स्कॉर्पियो गाड़ी जैसा बना दिया। रिक्शा का ऐसा मेकओवर देखकर उसके आसपास वाले लोग सुनील की जुगाड़ स्किल की खूब तारीफ करते थे। एक दिन यहीं के रहने वाले अनिल पन्निकर ने सुनील का अनोखा रिक्श देखा तो उन्होनें इसकी फोटो खींचकर महिंद्रा ग्रुप के CEO आनंद महिंद्रा को ट्वीट कर दी। अनिल ने ट्वीट में लिखा कि इस ऑटो ड्राइवर के बड़े सपने को देखिए जिसने इंडिया की पॉपुलर गाड़ी स्कॉर्पियो का जेनरिक वर्जन खुद ही तैयार कर दिया है।

फाइनली केरल के सुनील को अपने डिजायनर रिक्शे के बदले मिला एक फोर व्हीलर
फाइनली यह डिजायनर ऑटोरिक्शा बनाने वाले केरल के सुनील को ढूंढ निकाला गया और अभी दो दिन पहले ही उसे महिंद्रा कंपनी की ओर से एक शानदार फोर व्हीलर गिफ्ट में मिला है। आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट लेते सुनील की वो तस्वीर अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर कराई है। आनंद महिंद्रा ने टि्वटर यूजर्स को थैंक्स बोलते हुए लिखा है कि थ्री व्हीलर स्कॉर्पियो का प्राउड ऑनर सुनील अब इस फोर व्हीलर का मालिक है। सुनील को फोर व्हीलर गिफ्ट करके आनंद महिंद्रा ने जो बेहतरीन काम किया है, उसे देखकर अब टि्वटर यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

ये आर्टिस्ट धूल से पटी गाड़ियों को बना देता है Masterpiece, देखें तस्वीरें


I Love you से भी अच्छे तीन शब्द जानते हैं आप? टि्वटर पर लोगों ने खोज निकाले हैं

'सबसे बड़े प्लेन' की पहली उड़ान सफल, पानी पर भी कर लेता है लैंड

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra