AGRA 1 Jan. : सरकारी रिकॉर्ड में तो पार्क है लेकिन तस्वीर ऐसी है कि कोई इसे पार्क कह नहीं सकता. कुछ सूखे पेड़ और एक बे-काम हो चुका हैंडपंप ही इस बात के सबूत हैं कि यह खाली अव्यवस्थित और अतिक्रमण की शिकार जगह एक सरकारी पार्क है. सिटी में इन्क्रोचमेंट और सफाई अभियान के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन यहां का हाल देखकर बता चल जाएगा कि लोग कैसे पार्कों को कूड़ा घर में त?दील कर रहे हैं. मानस नगर के पार्क में विकास नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.

पानी के इंतजाम तक नहीं
कॉलोनी के इस पार्क में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। एक ही हैंडपंप लगा हुआ है लेकिन वह भी खराब है। इस हैंडपंप का न हत्था है और नहीं उसके ऊपर का हिस्सा। पार्क में हरियाली होनी चाहिए लेकिन यहां तो कचरे के ढ़ेर लगे हुए हैं। मोहल्ले के ही कुछ लोग पार्क को कूड़ाघर की तरह यूज कर रहे हैं, इससे बाकी के लोगों को गंदगी के ढ़ेर का सामना करना पड़ रहा है। उनकी शिकायत है कि कई बार कंप्लेन की लेकिन नगर निगम ने इस ओर ध्यान तक नहीं दिया है।
फुटपाथ-रेलिंग का नहीं अता पता
पार्क में फुटपाथ भी देखने को नहीं मिलता है। इसके बिना लोग यदि टहलें भी तो कचरे और गड्ढा में कैसे टहलें। पार्क की बाउंड्रीवॉल भी गायब होती जा रही है। जो बची है वह भी कई जगह से टूटी पड़ी है। हरियाली के नाम पर कांटेदार पेड़ लगे हुए हैं।
पार्क की लाइट बनी है शोपीस
पार्क में नगर निगम ने लाइट तो लगवा दी गई लेकिन वह रोशनी एक दिन भी नहीं कर सका है। विभाग की यह 'लापरवाहीÓ  पार्क के बीचों बीच खड़ी है और लोगों को चिढ़ा रही है। मानस नगर का पार्क 30 साल से भी अधिक पुराना है। इसके बाद भी पार्क का एक बार भी जीर्णोद्धार नहीं कराया गया है। इस पार्क में आज तक किसी भी अधिकारी ने मौका मुआयना नहीं किया है। शिकायत के बाद भी अफसर अनदेखी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि 30 साल के अंदर एक दिन भी पार्क में सफाई नहीं करवाई गई।
मानस नगर में हैं तीन पार्क
मानस नगर कॉलोनी में यह इकलौता पार्क नहीं है। यहां तीन पार्क बने हुए हैं लेकिन वर्तमान स्थिति में सभी की स्थिति समान रूप से बदहाल है। एक भी पार्क ऐसा नहीं है जिसकी स्थिति अच्छी हो और लोग उसका यूज कर सकें।
मेडिकल वेस्ट भी डल रहा
मानस नगर के बदहाल पार्क के सामने ही एक क्लीनिक है। वहां का स्टाफ अपने यहां के मेडिकल वेस्ट को लोगों के लोगों के टहलने के लिए बनी इस जगह के अंदर ही डाल देते हैं। इस तरह पार्क मेडिकल वेस्ट के रूप में भी यूज किया जा रहा है।

-इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त

सिटी के पार्क को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। मानस नगर के पार्क में भी विकास कार्य कराए जाएंगे। आसपास के लोगों को मायूस नहीं होने दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive