AGRA 2 Jan. : मानस नगर के पार्क का मान जल्द ही उसको वापस मिलेगा. हरियाली के साथ उसे अपना पूरा वजूद भी मिलेगा जिसके लिए वह लगभग 20 साल से तरस रहा था. बता दें कि आई नेक्स्ट ने थर्सडे को 'मानस नगर के पार्क को नहीं मिला मानÓ नाम से न्यूज प?िलश की थी जिसे लेकर नगर आयुक्त इन्द्र विक्रम सिंह ने पार्क को फिर से हरा-भरा करने के ऑर्डर जारी कर दिए.


नौ लाख से ऊपर लगेगी धनराशिमानस नगर के पार्क की दुर्दशा को आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें पार्क की टूटी हुई रेलिंग दिखाई गई थी। जिस पर एक्शन लेते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि अब पार्क का कायाकल्प किया जाएगा, अब आस-पास के लोगों को पार्क की प्रॉ?लम से फेस नहीं करना पड़ेगा। पार्क का कायाकल्प लगभग दस लाख रुपए से किया जाएगा, जिसमें पाथवे लेकर, रेलिंग, सोडियम लाइट के अलावा हरियाली भी दिखाई देगी। जिसमें आस-पास के लोग मॉनिंग वाक कर सकेंगे।हरा भरा होगा पार्कमानस नगर के पार्क में पाथ वे के आस-पास कई तरह के फूल लगाए जाएंगे जो मनमोहक खुशबू से लोगों के मन को प्रसन्न करने का काम करेंगे। लोगों का कहना है कि यदि पार्क डेवलप हो जाएगा तो ये लोगों के लिए एक बड़ी उपल?िध होगी।शीघ्र शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
पार्क निर्माण के लिए शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। टेंडर होने के बाद ही पार्क में निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।20 साल पुराना है पार्क


बता दें कि मानस नगर का पार्क लगभग 20 साल पुराना है। लोगों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों को इस पार्क की दुर्दशा से अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जब इस पार्क की हालत को आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो नगर आयुक्त ने पार्क का संज्ञान लेते हुए इस पार्क के लिए धनराशि स्वीकृत करते हुए पार्क डेवलप करने के ऑर्डर दे दिए।कब से लगाए बैठे थे आसमानस नगर के लोग लंबे समय से पार्क के जीर्णोद्धार की आस लगाए बैठे थे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। यहां तक कि वार्ड के पार्षद ने भी काफी प्रयास किए थे इस पार्क को डेवलप कराने के लिए पर कुछ नहीं हुआ। अलका रावत, लोकल रेजिडेंटये बहुत अच्छी बात है कि आई नेक्स्ट ने इस पार्क की दुर्दशा की ओर ध्यान दिया और नगर निगम का ध्यान इस ओर खींचा, इसके बाद पार्क के लिए इतना बड़ा डिसीजन लिया गया है। वरना मैं तो स्वयं नगर निगम जाकर अधिकारियों केआगे अपनी व्यथा सुनाने वाली थी।शुभम शर्मा, लोकल रेजिडेंट पार्क बन जाएगा तो मैं इस पार्क में खूब मस्ती करूंगा और अपने फ्रेंडस को भी इस पार्क में खेलने के लिए बुलाऊंगा, अभी तक हमारे मकान के आस-पास एक भी अच्छा पार्क नहीं था।आकाश जैन, लोकल रेजिडेंट

पड़ोस के अंकल कई बार पार्क बनवाने के लिए गए थे लेकिन आज तक पार्क नहीं बना अब आपने बताया कि पार्क बनेगा तो सुनकर बहुत खुशी हो रही है।स्पर्श शर्मा, लोकल रेजिडेंट ये पार्क नहीं एक फील्ड है, जिसमें कुछ लोग आकर फुटबॉल या वॉलीबाल खेल लेते हैं लेकिन पार्क के अंदर हरियाली बिल्कुल नहीं दिखाई देती। जब पार्क बन जाएगा तो मैं इस पार्क में खूब एंज्वाय करूंगा।क्षमा जैन, पार्षदमानस नगर का पार्क लंबे समय से डेवलप होने के लिए तरस रहा था, जिसे काफी लंबे प्रयासों के बाद सफलता मिल रही है इसमें आई नेक्स्ट का अहम योगदान रहा है। इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्तमानस नगर पार्क के विकास के लिए पैसा सेंशन किया गया है। शीघ्र ही इस पार्क में काम शुरू करवा दिया जाएगा जिससे यहां के लोगों को इस पार्क का लाभ मिल सके.

Posted By: Inextlive