स्लग: मानव रचना यूनिवर्सिटी प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट करियर मंत्रा-ए करियर गाइड सेमिनार

-एक्सप‌र्ट्स ने स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट, सफलता के बताए सूत्र

RANCHI(05 May): कई लोगों में प्रतिभाएं जन्मजात होती हैं, तो कई लोगों में प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं। शिक्षा के क्षेत्र की व्यापकता को समझना अत्यंत जरूरी है, जो समझते हैं वो इसे मिशन बना लेते हैं और शिक्षा के क्षेत्र के विभिन्न आयामों को अचीव करने के लिए निर्धारित पगडंडियों पर बड़े कमिटमेंट के साथ चलते हैं। ये बात मानव रचना यूनिवर्सिटी प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट करियर मंत्रा-ए करियर गाइड सेमिनार में जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर अनुपम रघुवंशी ने राजधानी के होटल ट्राइडेंट इन में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहीं। इसके पूर्व सेमिनार का उद्घाटन डीन फैकल्टी एंड इंजीनियरिंग टेक्नीकल मानव रचना यूनिवर्सिटी दीपाली बंसल, जोनल हेड नार्थ अभिषेक कुमार राय, एडिटर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट कृपाशंकर सिंह और मोटिवेटर अनुपम रघुवंशी ने दीप जलाकर किया।

विजन, मिशन व पैशन पर करें फोकस

डीन फैकल्टी एंड इंजीनियरिंग टेक्नीकल मानव रचना यूनिवर्सिटी दीपाली बंसल ने कहा कि जीवन को सफल बनाने के लिए सबसे पहले आपको लक्ष्य तय करना होगा। उसके बाद अपनी क्षमता का आकलन करना होगा, फिर अपने नजरिये को लक्ष्य के अनुरूप बदलने की प्रवृत्ति लानी होगी। स्टूडेंट्स को बताया गया कि अपनी लाइफ के सारे एस्पैक्ट्स के साथ बैलेंस बना कर चलना है और पैरेंट्स की भावनाओं को समझकर करियर बनाने के लिए मेहनत करनी होगी। बताया गया कि आप कितने भी मा‌र्क्स ले आएं लेकिन आपका सही एटीट्यूट नहीं है, तब तक आप कुछ नहीं कर सकते हैं। हर एक कैंडिडेट का एक अलग प्रोफाईल और एरिया आफ इंटरेस्ट होता है। इसलिए सबसे जरूरी है कि कैंडिडेट खुद को पहचानें।

मेहनत के साथ क्रिएटिव भी बनें

मोटिवेटर अनुपम रघुवंशी ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए पांच सूत्रों का समर्थन बहुत जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि एबिलिटी होनी चाहिये ताकि आपको अपनी लर्निग क्षमता का पता चले। साथ ही ब्राइट करियर के लिए जरूरी है कि आपका एटीट्यूट बेहतरीन हो और दूसरों के लिए आपका एटीट्यूट रोल मॉडल बने। उन्होंने कहा कि तीसरा सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु है कि आपका व्यवहार कैसा है। अगर आपका व्यवहार अच्छा है तो आगे जाने की संभावनाएं प्रबल होती हैं। साथ ही पर्सनालिटी का भी करियर पर काफी प्रभाव पड़ता है, आपके उठने-बैठने का अंदाज, बात करने की शैली दूसरों को खासा प्रभावित करती है। इसलिए करियर के लिए जरूरी है कि आप मेहनत तो करें, साथ ही क्रिएटिव भी बनें। ताकि आपकी अलग पहचान बन सके।

मानव रचना यूनिवर्सिटी का परिचय

मानव रचना यूनिवर्सिटी हरियाणा प्रांत के फरीदाबाद में स्थित है। इसकी स्थापना 2014 में की गई। यूनिवर्सिटी स्थापित होने के पूर्व मानव रचना कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की स्थापना 2004 में की गई थी। यह यूनिवर्सिटी एक आवासीय यूनिवर्सिटी है, जहां विभिन्न विषयों में पीजी, इंजीनियरिंग, पीएचडी सहित एमटेक, एमएससी, बीबीए, एमबीए की शिक्षा दी जाती है।

इन सब्जेक्ट्स की होती है पढ़ाई

-इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

बीटेक नाॅर्मल-लेटरल

-एयरोनोटिकल इंजीनियरिंग

-ऑटो मोबाईल इंजीनियरिंग

-सिविल इंजीनियरिंग

-इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट

-कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग

-डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग

-डिजिटल ट्रांसफॉर्मिग इंजीनियरिंग

-कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विद आईबीएम

-ग्राफिक्स एंड गेमिंग टेक्नोलॉजी

-साइबर सिक्यूरिटी एंड फोरेंसिक

-इलेक्ट्रीक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग

-मैकेनिकल इंजीनियरिंग

-बायोटेक्नॉलोजी

बीएससी-डाटा साइंस

-एमटेक

-बायोटेक्नोलॉजी

-मैकेनिकल इंजीनियरिंग

-इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट

-इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग

-एमएससी

-बायोटेक्नोलॉजी

बीएससी ऑनर्स

-फिजिक्स

-कैमिस्ट्री

-मैथ्स

-न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स

एमएससी

-फिजिक्स

-केमिस्ट्री मैथ्स

-न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स

कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज

-बैंकिंग एंड फाइनेंशियल मार्केटिंग

-ग्लोबल इंटरनेशनल बिजनेस

-हेल्थकेयर मैनेजमेंट

-फाइनेंस एंड एकाउंट्स सप्लाई चैन मैनेजमेंट

-एंटरप्रोन्योरशिप एंड फैमिली बिजनेस

-बी कॉम ऑनर्स

-बी कॉम ऑनर्स इंडस्ट्रीज

-इंटीग्रेटेड विद केपीएमजी

-एमकॉम

एजुकेशन सेक्टर

बीएड

बीए बीएड

एमए

कंप्यूटर एप्लीकेशन

बीसीए

बीएससी

एमसीए

मैनेजेमेंट स्टडीज

फाइनेंस

मार्केटिंग

ह्यूमन रिसोर्स

इंटरनेशनल बिजनेस

डिजिटल मार्केअिंग

एंटरप्रोन्योरशिप

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

इवेंट एंड मीडिया मैनेजमेंट

एमबीए इन हेल्थ केयर मैनेजमेंट

बीएससी इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट

आर्किटेक्चर एंड डिजाईन

बेचलर ऑफ अार्किटेक्चर

बीएससी

एलएलबी

बीएएलएलबी ऑनर्स

बीबीए एलएलबी ऑनर्स

बीकॉम एलएलबी आॅनर्स एलएलएम

डेंटल

बीडीएस

एमडीएस

बीहेवियोरल एंड सोशल साइंस

बीएससी,बीए, पीजी डिप्लोमा इन काउंसिलिंग

एमएससी

एमए

मीडिया स्टडीज , विजुअल आ‌र्ट्स एंड ह्यमेनिटीज में एमए और पीजी डिप्लोमा

रांची में संपर्क कर सकते हैं।

यूजीएफ 37, सिटी सेंटर, क्लब रोड, गोस्सनर कॉलेज के सामने

फोन नं। 9693244934, 9334720030, 9910244484

बोले स्टूडेंट - करियर के लिए स्पेशल रहा सेमिनार

सेमिनार से फ्यूचर प्लानिंग में बहुत हेल्प मिलेगी। टाईम मैनेजमेंट को लेकर आशंकाएं दूर हुई। साथ ही दोस्तों के साथ अनुभवों को साझा करेंगे।

- राज आर्या

स्टूडेंट की लाइफ में विजन है तो उसकी सटीक प्लानिंग भी होनी चाहिए। सेमिनार में बिताये तीन घंटे कई बेनिफिट वाले रहे हैं।

-मंटू पंडित

विनर्स अगर बनना है तो सोच के दायरे को बढ़ाना होगा। साथ ही लांग टर्म प्लानिंग करनी होगी। ये सम्मेलन का सबसे बेहतरीन प्वाइंट था।

- मो। शाकिर

इस सेमिनार में बताया गया कि विजन स्पष्ट होना चाहिए और विजन के हिसाब से योजना पर काम किया जाए तो सफलता आपके कदम चूमेगी।

-मनीष कुमार

सेमिनार में कई सक्सेस पर्सनालिटी के बारे में जानने को मिला, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर मुकाम हासिल किया है।

-अनुज कुमार

सक्सेस का मंत्र देने के लिए सेमिनार को थैंक्यू। ऐसे कार्यक्रम करवाने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का आभार। आगे भी ऐसे कार्यक्रम करें और स्टूडेंट्स को आगे बढ़ने के गुर सिखाएं।

- निखिल कुमार

सफलता के टिप्स जो सेमिनार के माध्यम से मिले, वो हमें हौसला देंगे और निगेटिव सोच दूर होगी। लक्ष्य के प्रति हमें जागरूक करने के लिए मानव रचना यूनिवर्सिटी का आभार।

- आकाश

विजन, मिशन और पैशन को लेकर बताये गये टिप्स वास्तव में लाइफ में बदलाव ला सकते हैं। हम कोशिश करेंगे कि इसी फ्रेम में खुद को ढाल सकें।

-घनश्याम

सेमिनार विचारों का आदान-प्रदान करवाते हुए एक अनुभव देकर गया। बहुत कुछ सीखा और कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिले। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को धन्यवाद।

- अंजली

ये सच है कि लाइफ में कुछ करना है तो टाईम मैनेजमेंट होना बहुत जरूरी है। सेमिनार से हमें ऐसे कई सवालों के जवाब मिले, जो बदलाव के लिए हमें प्रेरित करते हैं।

-अजिता कुमारी

स्टूडेंट्स लाइफ में बड़ा कन्फ्यूजन होता है और इस कन्फ्यूजन को दूर करने का प्रयास सेमिनार के माध्यम से किया गया। न्यू एक्सपीरिएंस है, जिससे हम मोटिवेट हुए हैं।

- नेहा

Posted By: Inextlive