DEHRADUN : दून में बढ़ती मनचलों की फौज गल्र्स व महिलाओं के लिए खतरा बनती जा रही है. शहर में आए दिन हो रही छेड़छाड़ की घटनाएं इस बात की तस्दीक कर रही हैं. मनचले न केवल गल्र्स व महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी करते हैं बल्कि मौका मिलने पर छेड़छाड़ करने की कोशिश भी कर सकते हैं. हालांकि मनचलों को सबक सिखाने के लिए वूमेन प्रोटेक्शन सेल का गठन किया गया है लेकिन वास्तव में यह सेल सड़कों से नदारद चल रहा है. जिस कारण मनचलों के हौसले और बुलंद हो चले हैं. आई नेक्स्ट बताएगा कि सिटी में वे कौन-कौन से स्थान हैं जहां आपको संभलकर चलने की जरूरत है.


दिसंबर माह में गठित हुआ था सेल पिछले साल दिसंबर महीने में दिल्ली के दामिनी रेपकांड के बाद गल्र्स की सुरक्षा को लेकर तमाम आंदोलन हुए। आम आदमी से लेकर सामाजिक संगठनों ने सड़क पर उतर कर गल्र्स की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की वकालत की। स्ïटेट में भी इन आंदोलनों का असर दिखाई दिया और तत्कालीन डीजीपी सत्यव्रत बंसल ने गल्र्स की सुरक्षा के अलग सेल गठित करने के निर्देश दिए। जिसके अनुपालन में राजधानी में वूमेन प्रोटेक्शन सेल का गठन किया गया।फिर जुटने लगे मनचले  
ईव टीजिंग की घटनाओं को रोकने के साथ मनचलों को सबक सिखाने की जिम्मेदारी वूमेन प्रोटेक्शन सेल को सौंपी गई। सही समय पर वूमेन प्रोटेक्शन सेल कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंच सके इसके लिए हेल्प लाइन नंबर भी सार्वजनिक किए गए। शुरुआती दौर में सेल ने उन तमाम जगहों पर छापेमारी की जहां मनचलों की फौज मौजूद रहती थी, लेकिन अब प्रोटेक्शन सेल सड़कों से गायब नजर आता है। नतीजा फिर से मनचलों की फौज उन स्थानों पर जुटने लगी है।मनचलों के पसंदीदा स्थान -: गांधी पार्क -: आईटी पार्क -: एमकेपी रोड -: राजपुर रोड -: करनपुर रोड -: मालसी डियर पार्क -: पल्टन मार्केट ------------


गांधी पार्क: सिटी के बीचों बीच स्थित यह पार्क हर किसी का पसंदीदा स्थान है। क्या लड़की और क्या महिलाएं, हर कोई यहां पर थकान उतारने के लिए कुछ समय जरूर बिताना चाहता है। यह बात मनचले भी जानते हैैं जिस कारण वे हर समय पार्क के गेट के साथ अंदर मौजूद रहते हैं। आईटी पार्क: सिटी से दूर यह पार्क प्रेमी युगल का पसंदीदा स्थान है क्योंकि, यहां पर परिजनों की आंखों से दूर बिना किसी डर के इश्क फरमाया जा सकता है। दिन के समय यहां पर सबसे अधिक प्रेमी युगल देखे जा सकते हैैं जो अमूमन क्लास बंक कर यहां पहुंचते हैं। एमकेपी रोड: लड़कियों पर गिद्द नजर रखने वाले मनचलों के लिए एमकेपी रोड सबसे अच्छी जगह है, क्योंकि यहां पर कॉलेज गल्र्स अक्सर आया जाया करती हैैं। मॉर्निंग के साथ छुïट्टी के समय यहां सबसे अधिक मनचले दिखाई पड़ते हैं। पहले भी वूमेन प्रोटेक्शन सेल ने यहां से कई मनचले पकड़े हैैं। राजपुर रोड: इस रोड पर मनचलों का कोई नियत स्थान नहीं है, वे कहीं भी खड़े होकर राह चलती लड़कियों पर भद्दी टिप्पणी कर सकते हैैं, हालांकि भीड़-भाड़ होने के कारण वे छेड़छाड़ करने का साहस नहीं जुटा पाते।

करनुपर रोड: स्टेट के सबसे बड़े पीजी कॉलेज डीएवी को जाने का रास्ता यही रोड है। जाहिर है कि इस रोड पर दिन भर लड़कियों की आवाजाही रहती है, लेकिन यहां मनचले भी दूसरे किस्म के होते है जो बाइक पर बैठकर लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैैं। तंग रोड पर बाइक सवार मनचले लड़कियों के पास तेजी से बाइक दौड़ाते हुए पहुंचते हैं और बाइक में बैठकर ही छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देकर भाग निकलते है। मालसी डियर पार्क:- यह पार्क यूं तो वन्य जीवों के लिए जाना जाता है और दिन भर यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है। जिस कारण मनचले भी इस पार्क का रुख करते हैैं। घंटों पार्क की टेबल पर बैठकर वे सुंदर कपल के साथ पर्यटकों पर भद्दी टिप्पणी करते हैैं। पल्टन मार्केट: यह मार्केट भीड़भाड़ वाला है, जहां दिन भर गल्र्स के साथ महिलाएं खरीददारी करने पहुंचती हैैं, लेकिन यही भीड़ मनचलों के लिए बचने का तरीका है। वे लड़कियों से छेडख़ानी कर भीड़ का फायदा उठाकर गायब हो जाते हैैं। वूमेन प्रोटक्शन सेल अपना काम कर रही है, जहां से भी शिकायत मिलती हैैं टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करती है। जहां तक कुछ स्थानों पर मनचलों की फौज जुटने का सवाल है वहां पर दोबारा छापेमारी की जाएगी।
-ममता गोला, इंचार्ज, वूमेन प्रोटेक्शन सेल।

Posted By: Inextlive