भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिया आश्वासन, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट

सीबीआई जांच के जरिए आयोग में पारदर्शिता लाने की बात कही

ALLAHABAD: इलाहाबाद से हाईकोर्ट सहित तमाम विभागों के मुख्यालय को हटाया नहीं जाएगा। कोर्ट की बेंच भी स्थानांतरित नहीं होगी। प्रदेश सरकार को इलाहाबाद की गरिमा की जानकारी है और शहर की पहचान जरा भी प्रभावित नहीं की जाएगी। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कही। वे वाल्सल्य सभागार स्थित मीडिया सेंटर में थे। उन्होंने फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह के पक्ष में वोट दिए जाने की मांग की। लोक सेवा आयोग में सीबीआई जांच के जरिए पारदर्शिता लाने की बात भी कही। कहा कि पिछले दस से पंद्रह सालों में आयोग की भर्तियों में जो धांधली हुई, उनको उजागर किया जा रहा है।

समिट युवाओं को मिलेगा रोजगार

पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूपी इनवेस्टर्स मीट के जरिए यूपी का सार्थक चेहरा दुनिया के सामने आया है। यह समिट युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेगी। विभिन्न उद्योगपतियों द्वारा किए गए निवेश से प्रदेश के विकास में भी रफ्तार आएगी। कहा कि 2019 में होने वाले कुंभ मेले को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। हमने 1500 करोड़ रुपए बजट में मेले के लिए जारी कर दिए हैं। इससे मेला क्षेत्र ही नही, शहर का भी कायाकल्प होगा। कहा कि कुंभ से पहले गंगा में प्रदूषण खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं। जिसका असर जल्द ही दिखेगा। उन्होंने कहा कि उप चुनाव में भाजपा धर्म और जाति के बजाय विकास के नाम पर लड़ रही है। इसलिए जीत भी निश्चित हमारी ही होगी।

Posted By: Inextlive