JAMSHEDPUR: भारतीय युगवशिष्ठ ब्रह्मानंद संघ की ओर से कदमा स्थित ब्रह्मालोकधाम में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव मंगलवार को संपन्न हुआ। साकची स्थित रवींद्र भवन में आयोजित समापन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समापन समारोह के दौरान मंगलवार को संघ के जमशेदपुर शाखा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ¨हदू एक नारी शक्ति नाटक का मंचन किया गया। मौके पर वाराणसी, कोलकाता, दिल्ली, कटक, खडगपुर, रांची, महाराष्ट्र, मुजफ्फरपुर आदि शाखाओं के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

रविवार को झंडोत्तोलन के साथ शुरू हुए गुरु पूर्णिमा महोत्सव के समापन के दिन मंगलवार को सुबह मंगल आरती की गई। इसके बाद मूर्ति के साथ प्रभात फेरी निकाली गई, जो ब्रह्मालोकधाम से शुरू होकर कदमा बाजार के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर वापस ब्रह्मालोकधाम पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान मुंबई से आए भजन गायक राजेश मिश्रा अपने दल के सदस्यों के साथ लाइव भजन गाकर लोगों का उत्साह बढ़ा रहे थे। प्रभात फेरी के बाद गुरु पूजन व हवन किया गया। इसके बाद दोपहर में ब्रह्मालोकधाम में मौके पर मौजूद आस-पास के श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

Posted By: Inextlive