Allahabad : श्रीकृष्ण और राधा की रासलीला पर आधारित परफार्मेंस तो आपने कई बार देखी होगी. लेकिन इस परफार्मेंस व मणिपुर के लोक नृत्य का मिला जुला संगम पहली बार आपको देखने के लिए मिलेगा. एनसीजेडसीसी में चल रहे राष्ट्रीय शिल्प मेले में मणिपुर से आए डांस ग्रुप के आर्टिस्ट कुछ ऐसे ही अंदाज में रासलीला पेश करने के लिए तैयार हैं. नेशनल हो या इंटरनेशनल स्टेज हर जगह पर इम्फाल के आरके खोगेन्द्र सिंह ग्रुप ने अपनी परफार्मेंस से लोगों का दिल जीता है. ग्रुप के टीम मेंबर श्याम सुन्दर बताते है कि उनके ग्रुप की रासलीला महाप्रभु चैतन्य की नाथ संकीर्तन से प्रभावित है...


Performance के पांच तरीके यह ग्रुप पांच तरीके की रासलीला की परफार्मेंस स्टेज पर देता है। श्याम सुन्दर बताते हैं हर मौसम में अलग-अलग तरीके से श्रीराधारानी व भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला के प्रसंग मौजूद हैं। ठीक उसी प्रकार पांच तरीके की रामलीला उनके ग्रुप द्वारा लोगों के सामने पेश की जाती है। इसमें महारास, बसंत रास, कुंज रास, नित्य रास और दिवा रास शामिल है। महारास भगवान के अनूठे प्रेम का प्रतीक है। जबकि बसंत रास मार्च के महिने में आयोजित होती है।

Posted By: Inextlive