लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनाेहर पर्रिकर अचानक से चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी है। आइए जानें क्या है उस तस्वीर में...


कानपुर। गोवा के सीएम मनाेहर पर्रिकर इधर काफी समय से बीमार चल रहे हैं, जिसकी वजह से वह आराम अधिक कर रहे हैं। ऐसे में वह सामान्यत: सार्वजनिक स्थलों पर कम दिखते हैं लेकिन बीते दो दिनों से वह कुछ सार्वजनिक जगहों पर दिखाई दिए। उन्होंने शनिवार को एनआईटी गोवा के कैंपस का शिलान्यास किया।पहले से काफी कमजाेर दिखाई दे रहे इसके बाद वहीं कल रविवार काे वह गोवा के पुलों का जायजा लेने के लिए निकल पड़े। उन्होंने जुआरी ब्रिज और मांडवी ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनाेहर पर्रिकर की नाक में ड्रिप लगी है। वह पहले से काफी कमजाेर दिखाई दे रहे हैं। मनाेहर पर्रिकर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी है।पैंक्रियाज (अग्नाशय) कैंसर से पीड़ित
बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर इधर काफी दिनों से पैंक्रियाज (अग्नाशय) कैंसर से पीड़ित हैं। वह लगातार चिकित्सकीय निगरानी में बने हैं। कुछ दिन पहले ही मनोहर एम्स से इलाज कराकर अपने घर वापस लौटे हैं। इसके बाद से वह अधिकतर समय परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।

पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित हैं गोवा सीएम, इस समय उन्हें इन चीजों की है जरूरत

Posted By: Shweta Mishra