Jamshedpur: साकची स्थित गुरुद्वारा मैदान में मंडे इवनिंग का नजारा और दिनों से अलग था. मौका था भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी के लाइव परफॉर्मेंस का. हर गीत पर तालियों की गडग़ड़ाहट से वातावरण गुंजायमान हो रहा था.

माहौल को किया भक्तिमय
सावन के आखिरी सोमवार के ओकेजन पर हर हर महादेव संघ साकची की ओर से ऑर्गेनाइज किये गये प्रोग्राम में लोगों को शिवभक्ति में डुबोने के लिए भोजपुरी गीतों के सिंगर मनोज तिवारी प्रेजेंट थे। उन्होंने शिवभजनों के माध्यम से समां को शिवमय कर दिया। इस दौरान उनके द्वारा गाए मेरा भोला है बड़ा मिजाजी, भोले भांग तुम्हारी, रोज न घोटी जाए सरीखे गानों पर लोग हाथ उठा-उठाकर बम भोले का नारा लगा रहे थे।

कई नामचीन लोग रहे मौजूद
इस प्रोग्राम के दौरान कई नामचीन लोग प्रेजेंट रहे। चीफ गेस्ट के रूप में स्टेट के एक्स चीफ मिनिस्टर अर्जुन मुंडा और गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर फॉर्मर डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुधीर महतो, पशुपतिनाथ, जिलाध्यक्ष राजकुमार, एसडीओ सुबोध कुमार, साकची गुरुद्वारा कमिटी के प्रेसिडेंट अजय, लक्ष्मण टुडू, दिनेशानंद गोस्वामी और कई मीडिया पर्सन सहित अन्य लोग प्रजेंट रहे। प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर अमरप्रीत सिंह काले ने गेस्ट को वॉट ऑफ थैंक्स दिया।

डॉ। सिद्धू को संघ रत्न अवार्ड
इस प्रोग्राम के दौरान कई सालों से लोगों की निश्वार्थ सेवा कर रहे डॉ। कृपाल सिंह सिद्धू को हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से संघ रत्न अवार्ड से नवाजा गया। चीफ गेस्ट अर्जुन मुंडा ने डॉ। सिद्धू को शॉल ओढ़ाई और एक्स चीफ मिनिस्टर सुधीर महतो ने उन्हें मोमेंटो प्रेजेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ। सिद्धू द्वारा सोसाइटी को दिये गए योगदान पर बेस्ड दो मिनट की वीडियो क्लिप भी दिखाई गई।

Report by: rajnish.tiwari@inext.co.in

 

Posted By: Inextlive