- छह दिवसीय एनुअल टेक्नो फीस्ट 2015 के अंतिम दिन कोरोना टेक्निकल फीस्ट में टेक्नोलॉजी एवं मेलांज में कल्चरल इवेंट की रही धूम

- देश के कई इंस्टीच्यूट के स्टूडेंट ने किया पार्टिसिपेट

PATNA : नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एनुअल टेक्नो फीस्ट मंगलवार को कल्चरल प्रोग्राम के साथ संपन्न हुआ। छह दिवसीय प्रोग्राम में कोरोना-क्भ् एवं मेलांज-क्भ् के तहत कई इवेंट आयोजित किए गए। समापन के दौरान देर शाम बैंड नाइट में इंडियन आइडल दिया खान के धुन पर कैंपस में स्टूडेंट झूमते रहे। साथ ही अंतरिक्ष बैंड को एनआईटी के स्टूडेंट ने खूब इंज्वाय किया।

कई कांपटीशन का आयोजन

इस दौरान महेंदी कांपटीशन, ब्रिज डिजाइन, थरमोकूल डिजाइनिंग, डांसिंग डूओ, पेन ए टेल, पेपर डांस, रोबो रियलटी, पेनोरमा सहित कई इवेंट का आयोजन किया गया। बेस्ट परफॉर्मेस करने वालों को अवार्ड व सर्टिफिकेट दिया गया।

ये इवेंट हुए

- कंप्यूटर साइंस एवं आईटी डिपार्टमेंट की ओर से बाइट व‌र्ल्ड।

- मेकेनिकल डिपार्टमेंट की ओर से यांत्रिकी।

- इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट का ओम।

- आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट का आयाम।

- सिविल डिपार्टमेंट का कॉनक्रिएट।

Posted By: Inextlive