- तार ठीक करने में लग गया समय , रात 12 बजे बहाल हो सकी आपूर्ति

GORAKHPUR: आंधी और बारिश से शनिवार की रात शहर की बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई. शहर के कई उपकेंद्रों में तकनीकी खराबी की वजह से घंटों कई इलाकों की बिजली गुल रही. कई जगह बिजली के तार टूटने और फॉल्ट की समस्या सामने आई. हालांकि देर रात 12 बजे तक आपूर्ति बहाल कर दी गई.

कई जगह आई समस्या

शनिवार को रात करीब 9 बजे अचानक मौसम का रुख बदला. तेज हवा के साथ बारिश शुरू होने से शहर के विभिन्न एरियाज में तार टूटने और फॉल्ट की वजह से बिजली गुल हो गई. विकास नगर उपकेंद्र की एफसीआई से आने वाली लाइन आंधी की वजह से प्रभावित रही. वहीं तारामंडल उपकेंद्र में फॉल्ट की वजह से 9 बजे ही आपूर्ति ठप कर दी गई. इसी तरह टाउनहाल, लालडिग्गी, मोहद्दीपुर, राप्तीनगर समेत अन्य उपकेंद्रों में रात 9 बजे से 12 बजे तक आपूर्ति प्रभावित रही. रात में ही सभी जगह मरम्मत कार्य कर खामियों को दूर कर आपूर्ति बहाल कर दी गई.

वर्जन

आंधी-बारिश की वजह से एहतियात के तौर पर आपूर्ति कुछ देर ठप कर दी गई थी. कहीं तार टूटने या खंभे गिरने से कोई दुर्घटना न हो इसके लिए बिजली काटी गई. शनिवार रात स्थिति सामान्य होते ही आपूर्ति बहाल कर दी गई.

- एके सिंह, अधीक्षण अभियंता शहर

Posted By: Syed Saim Rauf