GORAKHPUR: जलकल की सप्लाई व्यवस्था आए दिन बाधित हो रही है जिसके कारण शहर के अलग-अलग हिस्सों में गोरखपुराइट्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को वार्ड नंबर 70 जंगल नकहा के शास्त्रीनगर में पाइप लाइन टूटने से हजारों घरों में पानी की आपूर्ति रुक गई. स्थानीय पार्षद और लोगों की ओर से संबंधित अधिकारियों को फोन करने के बाद भी टूटे पाइप की मरम्मत नहीं हो सकी. शनिवार को दोपहर बाद टूटी लाइन जोड़ी गई तब जाकर आपूर्ति बहाल हुई. शुक्रवार दोपहर शास्त्रीनगर में नाले के अंदर से जा रही मेन पाइपलाइन टूट गई जिससे नाले में पानी बहने लगा. शाम होते ही पानी के लिए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. पार्षद ने आश्वासन दिया कि सुबह तक पाइप लाइन जोड़ दी जाएगी, लेकिन सुबह लोगों की आंखें खुलीं तो टोटी में पानी नहीं था. दोपहर बाद पाइप लाइन जोड़ी गई तब जाकर आपूर्ति बहाल हुई. खूनीपुर और रसूलपुर में भी पानी का संकट गहरा गया है. 100 से ज्यादा घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. बीते एक माह से मोहद्दीपुर, शाहपुर, बशारतपुर, नौसड़, महेवा, गिरधरगंज आदि इलाकों में पाइप लाइन टूटने से कई दिनों तक पानी की आपूर्ति ठप रही है.

Posted By: Syed Saim Rauf