कई विभागों का होगा विस्तार, बनेगा टिन शेड

जलपान के लिए होगा पुख्ता इंतजाम

Meerut । सीसीएसयू कैंपस में बने विधि अध्य्यन संस्थान, विष विज्ञान, वाणिज्य विभाग, मैनेजमेंट डिपार्टमेंट का अब विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा कैंपस में बने बृहस्पति भवन में होने वाले कार्यक्रमों के बाद जलपान की व्यवस्था के लिए टीनशेड भवन का निमार्ण भी करवाया जाएगा। यह निर्णय रविवार को सीसीएसयू की कार्यपरिषद की बैठक में लिए गए।

यह हुए अन्य फैसले

- शोध अनुभाग द्वारा प्राप्त 07 शोध छात्रों को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की संस्तुति प्रदान की गई।

-कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ, कमालपुर, सहारनपुर के प्रत्यावेदन में सत्र 2018-19 हेतु प्रवेश का अनुरोध किया गया था जिसे कार्यपरिषद द्वारा निरस्त कर दिया गया।

-सीसीएसयू की सेंट्रल लाइब्रेरी मनोज कुमार, सुभाष चन्द, विजयलक्ष्मी भारद्वाज एवं करन को स्थाई किए जाने का निर्णय लिया गया।

- मूटा के संबंध में पूर्ण जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रो एचएस सिंह, प्रो वाई विमला एवं प्रो पीके वाष्र्णेय सदस्य होंगे।

- सीसीएसयू से सम्बद्ध 02 संस्थानों को बीएससी- नर्सिंग एवं 2 संस्थानों को बीएएमएस पाठ्यक्त्रम की सम्बद्धता विस्तारण किये जाने का निर्णय लिया गया।

ये रहे मौजूद

बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो। एनके तनेजा ने की। इस दौरान प्रति कुलपति प्रो.एचएस सिंह, प्रो.वाई विमला, प्रो जितेन्द्र ढाका, प्रो भूपेन्द्र सिंह, डा एसके दत्ता, डा पीके वाष्र्णेय, वित्त अधिकारी अवध नारायण एवं कुलसचिव ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive