- लोकसभा चुनाव-2009 के दौरान कई पोलिंग बूथों पर पोलिंग परसेंटेज में भारी उतार-चढ़ाव

- सभी आरओ-ईआरओ को 12 डिफरेंट प्वाइंट्स पर जानकारी हासिल करने की दी गई जिम्मेदारी

kanpur@inext.co.in

KANPUR : क्या आप यकीन करेंगे कि चुनाव के दौरान शहर के किसी पोलिंग बूथ पर महज ख्-फ् परसेंट और कहीं पर 90 परसेंट तक मतदान हुआ हो। चौंकाने वाले यह आंकड़े लोकसभा चुनाव-ख्009 के हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन पोलिंग बूथों को लेकर ऑफिसर्स खासे चौकन्ने हैं। इसीलिए इन पोलिंग सेंटर्स के बारे में एक दर्जन बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर शत्रुघ्न सिंह के अनुसार सभी बूथों पर जबर्दस्त उतार-चढ़ाव का पता लगाने का जिम्मा रिटर्निग ऑफिसर्स (आरओ) व इलेक्टोरल रिटर्निग ऑफिसर्स (ईआरओ) को सौंपा गया है।

कुछ प्रमुख पोलिंग बूथ और वहां मतदान का परसेंटेज -

पोलिंग बूथ वोटिंग परसेंटेज

सरदार पटेल हरिहर धाम 7.ब्

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इंटर कॉलेज क्ख्.8

जू। हाईस्कूल बिरोह क्ब्.7

श्रम हितकारी केन्द्र शास्त्री नगर म्ब्.7ख्

सरस्वती ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज 7ब्.97

------------------------

इन प्वाइंट्स पर मांगी गई डिटेल -

- क्रिटिकल बूथों की संख्या

- वल्नरेबिल बूथों की संख्या

- ऑनलाइन बीएलओ डाटाबेस फीडिंग

- ऑनलाइन डी-डुप्लीकेट सर्वे रिपोर्ट डाटाबेस की फीडिंग

- तैयार किये गये डुप्लीकेट ईपिक की संख्या

- पोलिंग सेंटर्स का रैम्प, बिजली, पानी, ट्वॉयलेट आदि का सत्यापन

- क्भ्00, क्भ्भ्0, क्म्00 पर सहायक मतदेय स्थलों का विवरण

- विधानसभा का एरिया

- सर्विस मतदाताओं की सूचना का प्रेषण

- वीडियो-कैमरा-डिजिटल कैमरा, वीडियोग्राफी से संबंधित सूचना

- सेक्टर-जोनल व रूट चार्ट से संबंधित

- कम्यूनिकेशन प्लान की तैयारी

Posted By: Inextlive