BUXAR/PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कारण स्टूडेंट पहचान के लिए परेशान हो रहे हैं। बोर्ड ने मुस्लिम स्टूडेंट को हिंदू बना दिया तो लड़की को लड़का दर्शा दिया। मुरार हाई स्कूल में बुधवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किए गए रजिस्ट्रेशन रसीद में धर्म, नाम, जन्मतिथि एवं माता-पिता के नामों में भारी गड़बड़ी की शिकायत लेकर पहुंच गए। इसको लेकर स्कूल प्रबंधक की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है।

रजिस्ट्रेशन में बदल दिया धर्म

मुरार गांव निवासी अकबर अंसारी के पुत्र अशरफ अंसारी नामक छात्र का कहना है कि पंजीयन रसीद के लिए जमा किए गए आवेदन में इसके द्वारा मुस्लिम धर्म दर्शाया गया है। जबकि, परीक्षा समिति द्वारा जारी किए गए पंजीयन रसीद में ¨हदू बना दिया गया। इसी प्रकार प्रियंका कुमारी, शिवम ठाकुर, अख्तर हुसैन, प्रमोद कुमार एवं रूबी कुमारी सहित कई छात्र-छात्राओं के साथ देखने को मिली। इनके भी धर्म वाले कॉलम में जो फॉर्म में इन्होंने भरा, उससे उलट लिख दिया गया। कई छात्रों की जन्मतिथि भी गलत लिखी गई है।

उजागर हुई भारी गड़बड़ी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित 25 सितंबर तक पंजीयन कराने की अंतिम तिथि निर्धारित है। ऐसे समय में छात्रों को मुहैया कराए गए पंजीयन रसीद में नाम, धर्म, पिता का नाम, जन्मतिथि एवं माता के नाम में गड़बड़ी सामने आई है। जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। इस बाबत प्रधानाध्यापिका मीरा गुप्ता का कहना है कि छात्रों द्वारा दिए गए आवेदन पत्र के आधार पर किसी निजी कंप्यूटर संचालक के माध्यम से फार्म ऑनलाइन कराया गया था। उसी समय इन आवेदनों में त्रुटि हुई है। फिलहाल बोर्ड की वेबसाइट बंद है। खुलने के बाद छात्रों के इस समस्याओं पर विचार किया जाएगा।

Posted By: Inextlive