JAMSHEDPUR : ऐन वक्त पर ट्रेनों का प्लेटफार्म बदल देना खतरनाक है। शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन पर पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर ट्रेन का प्लेटफार्म अचानक बदल देने से भगदड़ मच गई। आपाधापी में यात्री गिरने लगे। फुट ओवर ब्रिज व ट्रेन पर चढ़ने से दौरान छह लोग जख्मी हो गए। गौरतलब है कि ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर चार पर आना था लेकिन अचानक एक नंबर प्लेटफार्म में आने की घोषणा हो गई, जिससे भगदड़ मच गई।

विलंब से आई थी ट्रेन
ट्रेन संख्या 68024 पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर ट्रेन टाटानगर स्टेशन पर सुबह 11.50 बजे आती है। इस ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर चार पर आना था। वहां सैकड़ों यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। यह ट्रेन डेढ़ घंटे विलंब से टाटानगर पहुंची।

दो मिनट पहले प्लेटफॉर्म चेंज की अनाउंसमेंट
स्टेशन में पहुंचने से दो मिनट पहले एनाउंस किया गया कि ट्रेन चार नंबर प्लेटफार्म के बजाय एक नंबर प्लेटफार्म में आ रही है। यह सुनते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। प्लेटफार्म बदलने के लिए यात्री फुट ओवर ब्रिज की ओर दौड़ने लगे। देखते ही देखते फुट ओवर ब्रिज भर गया। दौड़ने के दौरान फुट ओवर ब्रिज में भी कुछ यात्री गिर गए। उन्हें दूसरे यात्रियों ने उठाया।

बड़ी संख्या में थे यात्री
ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंचने वाली थी और भीड़ चलती ही ट्रेन में सवार होने के लिए दौड़ने लगी। इस दौरान भी कई यात्री प्लेटफार्म में गिरे। कुल छह से ज्यादा यात्री शुक्रवार को ट्रेन पकड़ने के दौरान जख्मी हो गए।

चाकुलिया व खड़गपुर से आए थे छात्र
चाकुलिया व खड़गपुर से आइटीआइ की परीक्षा देने के लिए सैकड़ों छात्र जमशेदपुर आए थे। इन छात्रों का सेंटर बागबेड़ा बड़ौदा घाट के समीप एक इंस्टीट्यूट में था। परीक्षा देने के बाद घर लौटने के लिए छात्र प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद भगदड़ का माहौल बन गया।

मालगाड़ी का कपलिंग टूटा, ट्रेनें प्रभावित
कुनकी व कांड्रा के बीच मालगाड़ी का कपलिंग शुक्रवार की दोपहर तीन बजे टूट जाने से ट्रेन वहीं खड़ी हो गई। जिसके कारण टाटानगर स्टेशन से 2.50 में खुली। इससे जम्मू तवी एक्सप्रेस गम्हरिया-विराजपुर के पास रुक गई। इसके साथ ही बड़काकाना पैसेंजर ट्रेन भी वहीं जाकर रुक गई। मालगाड़ी का कपलिंग बनाकर उसे रवाना किया गया, जिसके बाद जम्मू तवी एक्सप्रेस व बड़काकाना पैसेंजर ट्रेन आगे रवाना हुई। करीब आधा घंटा तक दोनों ट्रेन का परिचालन बाधित हुआ।

Posted By: Inextlive