-अलीगढ़-गाजियाबाद रेल खंड और भुसावल-जलगांव पर होना है यार्ड री-मॉडलिंग और इंटरलॉकिंग का काम.

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: दिल्ली-हावड़ा और मुंबई रूट पर दौड़ने वाली ट्रेनों में 14 अप्रैल के बीच अगर आपने सफर करने की प्लानिंग कर रखी है, ट्रेन में रिजर्वेशन कर रखा है, तो एक बार शिड्यूल चेक कर लें. कहीं ऐसा तो नहीं कि जिस ट्रेन से आपको सफर करना है, वह कैंसिल हो. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि अलीगढ़-गाजियाबाद खंड में यार्ड री-मॉडलिंग के साथ ही इंटरलॉकिंग वर्क के कारण 14 अप्रैल तक कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं.

महानंदा व हटिया आनंद विहार रहेगी कैंसिल
अलीगढ़ से गाजियाबाद रेल खंड के मारीपत स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग, प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस 10, 12 और 13 अप्रैल को और 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस 11, 13, 14 अप्रैल को कैंसिल रहेगी. 12817 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 10 और 12 अप्रैल को और 12818 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस 11 और 13 अप्रैल को कैंसिल रहेगी.

12-13 को नहीं आएगी महाबोधि
12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 11 को और 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 12 अप्रैल को कैंसिल रहेगी. 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस 13 अप्रैल को और 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधी एक्सप्रेस 14 अप्रैल को इलाहाबाद जंक्शन पर नहीं आएगी. ट्रेन नंबर 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 13 को और 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस 14 अप्रैल को कैंसिल रहेगी.

20 तक कैंसिल है इटारसी पैसेंजर
भुसावल से जलगांव खंड में यार्ड रीमॉडलिंग, प्री-नान इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण 51189 इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर 20 अप्रैल तक और 51190 इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर 21 अप्रैल तक कैंसिल रहेगी. छपरा-सूरत एक्सप्रेस बदले हुए रूट से इलाहाबाद आएगी.

यार्ड रिमॉडलिंग और इंटरलॉकिंग वर्क के कारण जो ट्रेनें कैंसिल की जा रही है, उसमें रिजर्वेशन कराने वाले पैसेंजर्स का पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. पैसेंजर्स रेलवे काउंटर से पैसे का भुगतान ले सकते हैं.
- सुनील कुमार गुप्ता, पीआरओ, इलाहाबाद मंडल

Posted By: Vijay Pandey