- बढेगी ट्रेनों की स्पीड, क्रासिंग के लिए ट्रेन को नहीं रोकना होगा स्टेशन पर

- उतरेटिया से श्रीराजनगर तक डबलिंग का काम अंतिम चरण में

- डबलिंग के काम के लिए मंगलवार तक लिया गया ट्रैफिक ब्लाक बुधवार तक बढ़ाया गया

- सीआरएस ने डबलिंग रूट का किया निरीक्षण

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: उतरेटिया से श्रीराजनगर के बीच दूसरी रेलवे लाइन तैयार हो गई है. मंगलवार को रेल संरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने इस रूट का निरीक्षण किया. देर शाम तकरीबन आठ बजे उतरेटिया से श्रीनगर के बीच 140 किमी. की स्पीड से नए रूट पर डीजल इंजन दौड़ाकर टेस्ट पूरा किया गया. रेलवे प्रशासन के अनुसार इंटर लॉकिग का कुछ काम अभी बाकी है जिसके चलते बुधवार को भी ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है. इसके चलते आठ और ट्रेन रद कर दी गई हैं.रेलवे प्रशासन को फिलहाल यह उम्मीद है कि बुधवार से यहां पर संचालन शुरू हो जाएगा.

बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड

रेलवे प्रशासन के अनुसार डबल लाइन तैयार होने से इस रूट पर ट्रेनें कम प्रभावित होंगी. अब तक ट्रेनों को गुजारने के लिए उन्हें स्टेशन पर रोकना पड़ता था. जब एक ट्रेन गुजर जाती थी तभी दूसरी ट्रेन रवाना की जाती थी. अब ऐसा नहीं होगा. यहां से श्रीराजनगर तक ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी. डबलिंग हो जाने के कारण अब ट्रेनों की लेटेलतीफी में सुधार आएगा. इसमें पंजाब मेल, गंगा गोमती, नीलांचल, अर्चना एक्सप्रेस, फरक्का, न्यू फरक्का, काशी एक्सप्रेस, पद्मावत, नौचंदी, बनारस इंटर सिटी, प्रयाग इंटर सिटी, कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी के साथ ही कई ट्रेनों पैसेंजर्स को इस रूट का लाभ मिलेगा.

यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ वाराणसी रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम 15 से 24 अप्रैल के बीच होना था. ऐसे में रेलवे से ट्रैफिक ब्लॉक लिया था. कुछ काम बाकी होने पर ब्लाक बुधवार तक बढ़ा दिया गया है. यहां पर काम शुरू होने से पहले दिल्ली, हावड़ा और देहरादून जाने वाली करीब 56 ट्रेनें निरस्त कर दी गई थी.

जल्द शुरू होंगे ये ट्रेन

कुंभ एक्सप्रेस, पंजाब मेल, जनता एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ पाटलीपुत्र, नौचंदी एक्सप्रेस, बरेली प्रयाग पैसेंजर, जनसाधारण एक्सप्रेस, कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी, बरेली प्रयाग पैसेंजर, लखनऊ प्रतापगढ़ डेमू , लखनऊ सुलतानपुर मेमू , प्रयाग लखनऊ पैसेंजर, लखनऊ प्रयाग पैसेंजर, वाराणसी लखनऊ पैसेंजर, लखनऊ वाराणसी पैसेंजर, प्रतापगढ़ लखनऊ पैसेंजर, सुलतानपुर लखनऊ पैसेंजर, लखनऊ सुलतानपुर पैसेंजर, प्रयाग बरेली पैसेंजर.

बॉक्स

लिया ट्रैफिक ब्लॉक

उतरेटिया पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने मंगलवार शाम ट्रैफिक ब्लॉक ले लिया. ऐसे में उतरेटिया से गुजरने वाली कई ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से रवाना किया गया. बेगमपुरा और सद्भावना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया गया. जिससे पैसेंजर्स को परेशानी उठानी पड़ी. रेलवे प्रशासन के अनुसार सुलतानपुर होकर जाने वाली ट्रेनों को उतरेटिया की जगह जाफराबाद-फैजाबाद-बाराबंकी के रास्ते रवाना किया गया.

बाक्स

आज ये ट्रेन रद

प्रयाग बरेली पैसेंजर (14307), लखनऊ इलाहाबाद इंटरसिटी (14210/09) इंटरसिटी एक्सप्रेस(14204/03) एकात्मता एक्सप्रेस (14261), लखनऊ प्रयाग लखनऊ पैसेंजर (54254ब्/53).

बाक्स

आज बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेन

ट्रेन नं. 12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस-वाराणसी-जाफराबाद-फैजाबाद-बाराबंकी-लखनऊ, ट्रेन नं. 13413 फरक्का एक्सप्रेस-जाफराबाद-फैजाबाद-बाराबंकी-लखनऊ, ट्रेन नं. 14013 सद्भावना एक्सप्रेस-सुलतानपुर-फैजाबाद-बाराबंकी, ट्रेन नं. 20504 नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी-लखनऊ-बाराबंकी-फैजाबाद-जाफराबाद-वाराणसी.

- इनका संचालन रोक कर किया गया

सुलतानपुर से आनंद विहार जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस दोपहर दो घंटे की देरी से रवाना हुई. 3.30 की जगह यह ट्रेन शाम 5.30 बजे रवाना की गई. ट्रेन नंबर 14257 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस वाराणसी से 4.35 बजे छूटी , जबकि यह ट्रेन 1.35 बजे रवाना की जाती है. मुरादाबाद मंडल में ट्रेन नंबर 14258 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस और 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस को दो घंटे की देरी से रवाना किया गया. ट्रेन नंबर 12318 अकाल तख्त एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चली. ट्रेन नंबर 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस को रास्ते में चार घंटे रोककर आगे का संचालन किया गया. ट्रेन नंबर 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस को मुगलसराय मंडल में दो घंटे रोक कर रवाना किया गया.

कोट

उतरेटिया और श्रीराजनगर के मध्य ट्रेनों का संचालन जल्द शुारू हो जाएगा. निरस्त की गई ट्रेनों का संचालन भी जल्द ही पटरी पर आ जाएगा.

सतीश कुमार

डीआरएम

एनआर

Posted By: Kushal Mishra