कई ट्रेनों का ठहराव, 6 फरवरी तक प्रयागराज, दूरंतो, हमसफर भी रुकेगी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन शनिवार को नाम ही नहीं काम भी बन गया। यहां दिल्ली रूट की लगभग सभी ट्रेनों को स्टॉपेज दिया जायेगा। कुंभ मेला के दौरान शहर पश्चिमी के लोग सुबेदारगंज स्टेशन से ही प्रयागराज, दूरंतो, हमसफर के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में सवार हो सकेंगे। कई ट्रेनें सुबेदारगंज स्टेशन से भी चलाई जाएंगी। रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने शनिवार को ब्यूटीफिकेशन के साथ नए रूप में तैयार सूबेदारगंज स्टेशन को प्रयागराज के वाशिंदों को सौंप दिया।

हैंड हेल्ड मशीन का लोकार्पण

रेल एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने सूबेदारगंज स्टेशन के नवनिर्मित स्टेशन भवन, द्वितीय प्रवेश, प्लेटफॉर्म नंबर 4 एवं अन्य यात्री सुविधाओं का उद्घाटन किया। जीएम एनसीआर राजीव चौहान ने स्वागत किया। रेल राज्य मंत्री ने रेलवे द्वारा इलाहाबाद से शुरू प्रवीण हैंडहेल्ड टिकट वेंडिंग मशीन का लोकार्पण किया। उन्होंने फेस-टू-फेस बहुभाषीय इंक्वायरी सिस्टम का भी डेमोस्ट्रेशन देखा।

कई ट्रेनें यहां से चलाएंगे

रेल राज्य मंत्री ने कहा कि रेल मंत्रालय अपने वादों को पूरा करने का हर प्रयास करता है। सूबेदारगंज स्टेशन अब प्रयागराज के वाशिंदों का स्वागत करने के लिए तैयार है। अभी कुंभ के दौरान ट्रेनों का अस्थायी ठहराव यहां दिया जा रहा है। आने वाले समय में कई ट्रेनें यहां से चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि दबाव के बाद भी पंक्चुअलिटी में 13 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। सांसद श्यामाचरण गुप्ता, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने रेलवे के कार्यो की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन डीआरएम अमिताभ ने किया।

सूबेदारगंज स्टेशन की खासियत

45 करोड़ की लागत से स्टेशन को इलाहाबाद जंक्शन के सैटेलाइट स्टेशन के रूप में डेवलप किया गया है

सेकेंड प्रवेश द्वार के साथ नए स्टेशन भवन का निर्माण एवं सरकुलेटिंग एरिया का विस्तार किया गया है

अनारक्षित एवं आरक्षित काउंटर के साथ-साथ पूछताछ काउंटर, वेटिंग हाल, उच्च श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय बनवाया गया है

44 नई बेंच लगाई गई है

नए प्लेटफार्म सं 04 का निर्माण किया गया है जिसकी लम्बाई 605 मीटर है

वाशेबल एप्रन, हाईड्रेन्ट पाइप लाइन एवं प्लेटफार्म पर यात्री शेड का भी निर्माण किया गया है

प्लेटफार्म नंबर 01 की लम्बाई बढ़ाकर 605 मीटर की गई है

एक फ्लाई ओवर का निर्माण भी किया जाना है

ट्रायल के तौर पर स्टेशन पर 6 फरवरी तक 14 ट्रेनों का होगा ठहराव

जंक्शन पर होने वाली भीड़ को डीकंजस्ट करने के लिए सूबेदारगंज स्टेशन की शुरुआत शनिवार से ही कर दी गई।

फिलहाल प्रयागराज, दुरंतो, हमसफर एक्सप्रेस समेत 14 गाडियों का सूबेदारगंज स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है

छह फरवरी तक ट्रेनें सूबेदारगंज स्टेशन पर एक मिनट के लिए रुकेंगी

यह ट्रेनें रुकेंगी

प्रयागराज एक्सप्रेस

दूरंतो एक्सप्रेस

इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस

हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस

इलाहाबाद-जोधपुर एक्सप्रेस

इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस

उधमपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस

जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस

इलाहाबाद जंक्शन पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए सूबेदारगंज स्टेशन को डेवलप किया गया है। इससे इलाहाबाद जंक्शन स्टेशन को 'डीकन्जस्ट' करने में काफी सहायता मिलेगी। तेजी से बढ़ रही शहर की जन संख्या को इसका लाभ मिलेगा।

मनोज सिन्हा

रेल राज्य मंत्री

Posted By: Inextlive