Lucknow: देश में फीमेल्स के साथ बढ़ती हुई वारदातों के खिलाफ अब एक नई तरह की मुहिम की शुरुआत हुई है. दिल्ली की एक मल्टी नेशनल कम्पनी में काम करने वाले लखनऊ के सिद्धार्थ वर्मा ने फेसबुक पर एक कम्यूनिटी की शुरुआत की है जिसका नाम है 'गिफ्ट ए कंडोमÓ. कुछ ही दिन पहले शुरू हुई इस कम्युनिटी को अब तक 1700 से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और हर रोज बढ़ते ही जा रहे हैं

ताकि कम हो इनकी तादाद

इस कम्युनिटी के जरिए सिद्धार्थ उन मनचलों को कंडोम गिफ्ट करने की पहल कर रहे हैं जो औरत की इज्जत नहीं करते, और आए दिन लड़कियों के साथ छेड़खानी करने से भी बाज नहीं आते। सिद्धार्थ का मकसद है कि ऐसे लोगों को कंडोम देकर वो ये निश्चित करना चाहते हैं कि वो लोग अपने जैसे बच्चे पैदा न करें, और समाज में ऐसे लोगों की तादाद कम हो सके.

सेफ एंवायरमेंट दे पाऊं

सिद्धार्थ बताते हैं कि इस बार रक्षाबंधन पर मेरी बहन ने जब मुझसे गिफ्ट मांगा तो मेरे मन में आया कि मैं बस उसे किसी तरह एक सेफ एंवायरमेंट दे पाऊं। यहीं नहीं कुछ दिन पहले मेरी मंगेतर और उसके फ्रेंड्स को भी कुछ मनचलों को सामना करना पड़ा था। इन सब से आहत होकर मैंने ठान ली कि कुछ ऐसी मुहीम चलाई जाए जिससे लोगों के अंदर औरतों के प्रति इज्जत जगाई जा सके.

गंदी मेंटैलिटी वाले लोग कम हो

इस तरह के नाम रखने के पीछे सिद्धार्थ कहते हैं कि ये बात साफ है कि कंडोम का क्या काम होता है, रिप्रोडक्शन रोकना। और हम भी यही चाहते हैं कि समाज में गंदी मेंटैलिटी वाले लोगों की संख्या न बढ़े। इस कम्युनिटी पर कुछ भी ऑबजेक्शनेबल चीज नहीं पोस्ट की गयी है। जहां तक सवाल नाम का है तो हमारा मकसद है ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाना, और शायद इसीलिए हमने इस तरह का नाम चुना। इस कम्युनिटी पर फिलहाल डेली लाइक्स बढ़ती जा रही हैं और लोग अपने एक्सपीरियंस शेयर करने के साथ-साथ मनचलों की फोटो भी शेयर कर रहे हैं.

Posted By: Inextlive