बॉलीवुड सुपरस्‍टार शाहरुख खान के एक्टिंग करियर की सबसे अहम फिल्‍म दिल वाले दुल्‍हनियां ले जाएंगे का मुंबई के फेमस सिनेमाहॉल मराठा मंदिर में 20 साल लंबा सफर एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. इस फिल्‍म में शाहरुख खान और काजोल ने मुख्‍य भूमिकाओं में काम किया था.


एक हफ्ते और चलेगी DDLJबॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की सबसे ज्यादा सफल फिल्मों में गिनी जाने वाली फिल्म 'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे' का 20 साल लंबा सफर अब एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. एक हफ्ते के बाद शाहरुख खान के फैंस के लिए अब इस सुपरहिट फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना संभव नहीं होगा. इस फिल्म के हटाए जाने पर मराठा मंदिर के एमडी मनोज देसाई ने बताया कि यह बात पूरी तरह से सत्य है कि हमने शाहरुख की फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को हमारे सिनेमा हॉल से हटाने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि मराठा मंदिर ने आदित्य चोपड़ा के साथ बातचीत करने के बाद फिल्म की रिलीज को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. 19 फरवरी को था आखिरी शो
बॉलीवुड फिल्मों में नायकों की आम इमेज को बदलने वाली फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का बड़े पर्दे पर आखिरी शो बीती 19 फरवरी को चलाया गया था. लेकिन अब इस फिल्म को एक हफ्ते और चलाया जाएगा. इस फिल्म को बंद करने का कारण पूछने पर मनोज देसाई ने बताया कि पहले इस फिल्म को देखने विदेशों से लोग आते थे लेकिन अब लोगों का आना कम हो गया है. इसके साथ ही इस फिल्म के कारण नई फिल्मों को प्रदर्शन का पूरा मौका नहीं मिल पाता था.DDLG थी आदित्य चोपड़ा की पहली फिल्मदिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा की पहली फिल्म को DDLG साल 1996 में 10 फिल्मफेयर अवार्ड्स से सम्मानित किया गया था. इन अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ फिल्म आदि शामिल थे. इस फिल्म में अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल और मंदिरा बेदी जैसे कलाकारों ने काम किया था.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra