खबर है कि मियामी टेनिस टूर्नामेंट में रूस की मारिया शारापोवा दूसरे दौर से बाहर हो गई हैं. इनके अलावा वीनस विलियम्‍स और कैरोलिन वोज्नियाकी तीसरे दौर में पहुंच गए हैं. अब देखना है कि तीसरे दौर में इन दोनों की किस्‍मत का क्‍या फैसला होता है.

किसने-किसको दी मात
जानकारी है कि दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को वाइल्ड कार्डधारी रूस की 21 वर्षीय दारिया गेव्रिलोवा ने शिकस्त दे दी. प्रतिस्पर्धा के दौरान इसे वाकई एक बड़े उलटफेर के तौर पर गिना जा रहा है. यहां ये बात भी गौर करने वाली है कि अपने कॅरियर का पहला मियामी टेनिस टूर्नामेंट खेल रहीं ग्रेविलोवा ने शारापोवा को 7-6, 6-3 से मात दी है.
जब शारापोवा ने की वापसी की भरपूर कोशिश
वहीं दूसरी ओर दूसरे सेट में खेलते हुए शारापोवा ने वापसी करने की भरपूर कोशिश की. इसके बावजूद ग्रेविलोवा का प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि शारापोवा को मौका ही न मिल सका वापसी करने का. इस तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो गईं शारापोवा. शारापोवा के खिलाफ अपनी इस बड़ी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए ग्रेविलोवा ने कहा कि उन्होंने 12 साल की उम्र में शारापोवा को विम्बल्डन में खिताब जीतते हुए देखा था. उस टूर्नामेंट को देखने के बाद शारापोवा को हराना उनका सपना बन गया था. उन्होंने यह भी कहा कि यह सपना पूरा तो हो गया है, लेकिन वास्तव में यह सब इतना आसान नहीं था.  
 
उर्सजुला रैडवांस्का को भी मिली शिकस्त  
उधर, दूसरी ओर अमेरिकी खिलाड़ी वीनस ने पोलैंड की उर्सजुला रैडवांस्का को 6-3, 6-2 से हराया. वीनस से 66 मिनट में ही अपनी यह आसान जीत हासिल कर ली. चौथी वरीयता प्राप्त डेनमार्क की कैरोलिन ने अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगल को 6-0, 6-1 से मात दी. कैरोलिन की इस जीत को लेकर बताया जा रहा है कि उन्होंने यह आसान जीत एक घंटे से भी कम समय में ही जुटा ली.  
 
और किसका-किसका हुआ मुकाबला
वहीं, वीनस विलियम्स ने उर्सजुला रैडवांस्का को 6-3, 6-2 से हराया. इनके अलावा इनकी बड़ी बहन और सातवीं वरीय एग्निस्का रदवांस्का ने एना शमिएदलोवा को 6-4, 7-5 से हराया. एकटेरिना माकारोवा ने काइया कैनेपी को 6-1, 6-3 से हराया. जर्मनी की आंद्रिया पेत्कोविक ने क्रिस्टिना मैकहाले को 6-2, 6-2 से हराया. इसके बाद उसने तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma