भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व चेयरमैन जस्‍िटस व सूप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्डेय काटजू ने एक बार फिर एक विवादित टिप्‍पणी की है. इस बार उन्‍होंने सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्‍होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी चपेट में लिया है.


अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्तसूप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व चेयरमैन जस्टिस मार्कण्डेय काटजू अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है. इस बार उन्होंने अपने फेसबुक पेज और ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सोनिया गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर अपनी तीखी प्रति्क्रिया व्यक्त की है. उन्होंने देश में होने वाले घोटालो पर इन नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी और मनमोहन के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें दोषी ठहराया है. मार्कण्डेय काटजू ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन संहार करने वाला करार दिया है.जीने का अधिकार खो दिया
इतना ही नहीं उन्होंने फेसबुक पेज पर लिखा, " क्या घोटालों पर घोटाले करके देश के करोड़ों रूपए लूटने वाले सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह जैसे ठग और नरेन्द्र मोदी से फ्रॉड और जन संहार करने वाले को जीने देना चाहिए? नहीं, उन्होंने अपनी करतूतों से जीने का अधिकार खो दिया है." ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ ऐसे टिप्पणी को लेकर एक बार फिर मार्कण्डेय काटजू चर्चा में आ गए हैं. गौरतलब है कि मार्कण्डेय काटजू इसके पहले भी काटजू कई विवादित बयान दे चुके हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra