- गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति के रंग में रंगा शहर

- तिरंगे जुड़े सिंबल्स के लिए बच्चों में दिखा जबरदस्त क्रेज

kanpur@inext.co.in

KANPUR। गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर देशभक्ति के रंग में रंग चुका है। रविवार को गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले तिरंगे और देश के सम्मान से जुड़े अन्य सिंबल्स की जमकर सेलिंग हुई। इस बार मार्केट में कई तिरंगे के कई नए आइटम्स आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा अट्रैक्ट कर रहे हैं तिरंगे ट्रांसपैरेंट बैलून। इन ट्रांसपैरेंट बैलून में आजादी की आखिरी लड़ाई, महात्मा गांधी की दांडी यात्रा, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन की झलकियां दिखाई गई हैं। गणतंत्र दिवस को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखने को मिल रहा है।

दो दिन में एक करोड़ की सेल

चौक मार्केट में नेशनल फ्लैग व उससे जुड़े सिंबल्स की मार्केट सजी रही। मार्केट में पेपर, क्लाथ व प्लास्टिक के फ्लैग जमकर बिक रहे हैं। वहीं मेटल बैच, स्टीकर, कैप, बैंड, दुपट्टा भी खूब बिक रहा है। फुटकर में भी सिटी के अलग-अलग इलाकों में बिक्री हुई। दो दिन में करीब एक करोड़ रुपए के सामान की बिक्री हुई। मार्केट में हर रेंज में तिरंगे के सिंबल मौजूद हैं।

आईटम रेट

पेपर झंडा फ्0-ब्00 रुपए (क्0 पीस)

प्लास्टिक झंडा फ्0-भ्00 रुपए (क्0 पीस)

कपड़ा झंडा म्0-90 रुपए (क् पीस)

झंडा स्टैंड 7-म्0 रुपए

मैटल बैच क्0-भ्0 रुपए

कैप भ्-क्0 रुपए

मार्केट में झंडे की अच्छी बिक्री हो रही है। मार्केट अप जा रहा है। बैच, टोपी, स्टैंड, बैंड ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।

- आशीष, विक्रेता

------------------------

मार्केट में बच्चों के लिए आए बैलून खूब पसंद किए जा रहे हैं। बच्चे इन्हें खासा पसंद कर रहे हैं।

- शिव शंकर, विक्रेता

Posted By: Inextlive