Allahabad: धनतेरस पर सिटी में जमकर धन बरसा. लोगों ने खुले हाथों से धन लुटाया. ज्वैलरी से लेकर इलेक्ट्रानिक आइटम्स गैजेट्स बर्तन व कार की जबरदस्त खरीदारी की. पब्लिक के उत्साह के आगे मार्केट पर आर्थिक मंदी का असर भी फीका पड़ गया. आंकड़ा दो अरब से भी पार पहुंच गया...


खुले हाथों से खरीदारी आर्थिक मंदी के दौर से जूझ मार्केट के लिए धनतेरस पर हुई धन वर्षा ने संजीवनी का काम किया। फ्राइडे को लोगों ने भी खुले हाथों से खरीदारी की, जिसके चलते लास्ट ईयर धनतेरस पर शॉपिंग के सभी रिकार्ड ध्वस्त हो गए। कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक और गैजेट्स से लेकर ऑटोमोबाइल्स तक की शापिंग हाई लेवल पर हुई। मार्केट मे मौजूद गिफ्ट्स और स्कीम्स के अट्रैक्टिव ऑफर्स ने इस मौके पर चार चांद लगाने का काम किया। जानकारी के मुताबिक लोगों ने दो अरब रुपए से अधिक की खरीदारी की।  जमकर बिके गैजेट्स से लेकर आटोमोबाइल


 धनतेरस पर इस बार भी गैजेट्स में मोबाइल, टैब, लैपटॉप की जोरदार डिमांड रही। इसी तरह ऑटोमोबाइल्स में टू और फोर व्हीलर्स व्हीकल्स को हाथों हाथ लोग घर ले गए। लग्जरी कारों के शौकीन इलाहाबादियों ने इस बार भी 45 करोड़ रुपए की कारों की खरीदारी की। इसमें मारूति से लेकर हुंडई, वाल्सवेगन, शेवरले, फोर्ड, महिन्द्रा, टाटा, होंडा समेत सभी कंपनियों के फोर व्हीलर शामिल रहे। इसमें छोटी कारों की डिमांड सबसे अधिक रही। जहां तक गैजेट्स की बात है, तो लैपटॉप से लेकर मोबाइल, आईफोन, स्मार्ट फोन सभी की खरीदारी ने मार्केट में जान डाल दी। शौकीनों ने अपनी पसंद के फीचर्स वाले गैजेट्स को ही सेलेक्ट किया।ज्वैलरी और सिक्कों पर टूटे कस्टमर धनतेरस पर ज्वैलरी और सिक्कों का चलन काफी पुराना है। इस बार भी लोगों ने गोल्ड और चांदी के सिक्कों में ज्यादा रुचि दिखाई। धनतेरस की पूजा के लिए चांदी के सिक्कों में विक्टोरिया और गणेश लक्ष्मी के सिक्कों की डिमांड सबसे अधिक रही। गोल्ड में भी लोगों ने सिक्के यानी गिन्नी की जमकर खरीदारी की। एक तो दीपावली और दूसरे लगन नजदीक होने की वजह से ज्वैलरी शॉप्स पर ज्यादा रश नजर आया। ्रनए डिजाइन के बेहतरीन कलेक्शन की जबरदस्त डिमांड रही। सिविल लाइंस स्थित मनमोहन ज्वेलर्स के नीरज मेहरोत्रा ने बताया कि धनतेरस पर ज्यादातर कस्टमर्स का रुझान गोल्ड व डायमंड के लेटेस्ट डिजाइन की ज्वैलरी की ओर रहा। साथ ही आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी लोगों ने परचेज की।पूरे घर के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम बदल डाले

धनतेरस का मौका हो और घर में कोई नया इलेक्ट्रानिक आइटम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है। लोगों ने साउंड सिस्टम, एलसीडी, प्लाज्मा, होम थिएटर सहित अन्य होम अप्लायंसेज खरीदने में किसी ने कोताही नहीं बरती। खासतौर से ब्रांडेड शोरूम्स में सुबह से शाम तक लोगों का आना-जाना लगा रहा। सबसे ज्यादा डिमांड टीवी में एलईडी और एलसीडी की रही। इसके अलावा फ्रिज, माइक्रोवेव, गीजर और वाटर प्यूरीफायर की सेलिंग भी भारी मात्रा में हुई। शोरूम्स की ओर से भी इस मौके पर गिफ्ट और स्कीम्स का बेनिफिट कस्टमर्स केा दिया गया। बर्तन बिना कैसा धनतेरस सिटी में धनतेरस पर बर्तन खरीदने वाली की संख्या बड़े लेवल पर रही। चम्मच से लेकर स्टेनलेस स्टील के बर्तन के बड़े आइटम्स लोग अपने घर ले गए। पिछले कुछ सालों तक केवल ठठेरी बाजार में ही ज्यादा रश होता था लेकिन इस बार मॉल्स में भी लोग पहुंचे। उन्होंने अट्रैक्टिव क्रॉकरी लेने में खासी दिलचस्पी दिखाई। फ्राइडे केा ठठेरी बाजार में मार्निंग से शुरू हुआ लोगों के आने का सिलसिला देर रात तक जारी रही। अरबों तक पहुंचा आंकड़ा कार व बाइक                    70 से 80 करोड़ इलेक्ट्रनिक्स व गैजेट्स           7 करोड़बर्तन                              10 -15 करोड़ज्वैलरी                            40 करोड़कपड़ा                             02 करोड़फर्नीचर                            15 करोड़                                  (अनुमानित)

Posted By: Inextlive