फॉर्मूला वन कार रेसिंग की दीवानगी कानपुराइट्स को अपनी आगोश में ले चुकी है.


स्पीड और थ्रिल का लुत्फ उठाने के लिए जहां तमाम यूथ ग्रेटर नोयडा के बुद्घ इंटरनेशनल सर्किट पहुंच चुके हैं वहीं सिटी का सट्टा बाजार भी इस रोमांच को कैश कराने के लिए रेडी है। बुकीज ने भाव खोल दिए हैं और खुलकर दांव लगाए जा रहे हैं.


काकादेव बुकी रोहित पटेल (बदला हुआ नाम) ने आई नेक्स्ट रिपोर्टर को बताया कि सिटी से अभी तक सबसे बड़ा सट्टा आईपीएल मैचों पर ही लगाया जाता है। क्योंकि एफ-1 देश में पहली बार हो रही है इसलिए लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी ही नहीं है। इसलिए अभी फेवरेट और नए खिलाड़ी के हिसाब से ही दांव लगाए गए हैं.

क्वालीफाइंग डे पर ही सिटी में 20 करोड़ से अधिक की बेट लगाई थी। जिसको जैसा समझ में आया वैसा दांव लगाया गया। आज तो खेल समझ ही नहीं आ रहा था। संडे को  इंटरनेशनल लाइंस खुलने पर ही दांव का असली मजा आएगा। एक अनुमान के मुताबिक, फाइनल रेस तक सिटी में सट्टा हजार करोड़ को पार कर जाएगा। दोनों लाइंस पर जम कर दांव लगाए जाएंगे। रेस शुरू होने के पहले लाइंस खुलेंगी।

स्वरूप नगर के बुकी शहनवाज (बदला हुआ नाम) ने बताया कि क्रिकेट में तो नो बॉल, वाइड बॉल, चौका, छक्का, आउट पर बेट लगाई जाती है। हर गेंद पर दांव लगते हैं.  लेकिन, एफ 1 के बारे में जानकारी न होने से दिक्कत आ रही है। समझ में ही नहीं आ रहा कि दांव लगाए तो कैसे? लोकल लेवर पर दांव खेलने के लिए मुंबई के महालक्ष्मी में घोड़ों की रेस पर दांव लगाने वाले दोस्त से जानकारी ली है.

क्वालीफाइंग राउंड में तो लोकल लाइंस पर ही सट्टा लगाया गया। गल्फ से मैसेज आया है कि फाइनल पर इंटरनेशनल लाइंस खोली जाएंगी। इसके खुलने ही मार्केट हजार करोड़ के पार पहुंच जाएगा.

Posted By: Inextlive