पावर कारपोरेशन ने कुंभ मेला के लिए की पहल, प्रत्येक एचटी व एलटी लाइन के पोल की होगी मार्किंग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: संगम की रेती पर आयोजित होने जा रहे कुंभ मेला को सुरक्षित रखने की दिशा में पावर कारपोरेशन ने पुख्ता इंतजाम किया है। इसके लिए मेला एरिया में लगाए जा रहे एलटी व एचटी लाइन के सभी पोल की मार्किंग कराने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत पोल पर सेक्टर का नाम, रोड का नाम व पोल का नम्बर अंकित कराने के साथ संबंधित सेक्टर के सब स्टेशन के एसडीओ, सहायक अभियंता व लाइनमैन का भी नाम व मोबाईल नम्बर अंकित किया जाएगा।

दस दिन चलेगा मार्किंग का कार्य

कारपोरेशन की ओर से मेला एरिया में चालीस हजार एलटी लाइन का और आठ हजार एचटी लाइन का पोल स्थापित किया जा रहा है। यह कार्य पांच दिसम्बर तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद फाफामऊ से लेकर अरैल तक और परेड ग्राउंड से लेकर छतनाग तक लगाए जा रहे पोल पर मार्किंग का कार्य शुरू होगा। इसे अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा द्वारा पंद्रह दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।

मेला अवधि में किसी भी श्रद्धालु को बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान कराने के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए पोल पर अधिकारियों का नाम व नम्बर दर्ज कराया जाएगा। इसके साथ पोल पर मेला एरिया की मार्किंग भी कराई जाएगी।

-अनिल वर्मा,

अधीक्षण अभियंता, कुंभ मेला

54

सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे 400 केवीए के कुंभ मेला क्षेत्र में

01

एसडीओ के साथ दो सहायक अभियंता व लाइनमैन की होगी तैनाती सभी सब स्टेशन पर

100

केवीए के 79 सब स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे, मेला में इमरजेंसी सेवाओं के लिए

15

घंटे के अंतराल पर एसडीओ व कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी इन सब स्टेशनों पर

40

हजार एलटी लाइन और आठ हजार एचटी लाइन के पोल लगाए जाएंगे

09

हजार एलटी लाइन और नौ सौ एचटी लाइन के पोल लगाने का काम अभी है बाकी

05

दिसंबर तय की गई इन सभी पोल को लगा देने की अंतिम डेट

Posted By: Inextlive