-जमीन के विवाद में बीच-बचाव के दौरान की मारपीट, थाने में दी तहरीर

जमीन के विवाद में बीच-बचाव के दौरान की मारपीट, थाने में दी तहरीर

BAREILLY: BAREILLY: बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रंजना सिंह ने महिला कॉन्स्टेबल पर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप है कि वह जमीन के विवाद में बीच बचाव करने गई थीं तो गुस्से में महिला कॉन्स्टेबल ने उनके व उनकी मां के साथ मारपीट की। यही नहीं सिपाही ने बदसलूकी भी की। बीजेपी नेत्री शिकायत लेकर थाना पहुंची तो उनकी इंस्पेक्टर से भी नोकझोंक हो गई। बीजेपी नेत्री की तहरीर पर पुलिस ने महिला सिपाही और उसके भाई के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है।

पड़ोसी महिला का हुआ थ्ा झगड़ा

सुरेश शर्मा नगर निवासी रंजना सिंह भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हैं। वह गौ सेवा मंडल की मंडल अध्यक्ष भी हैं। फ्राइडे दोपहर मोहल्ले में रहने वाली जावित्री का महिला कॉन्स्टेबल नीलम से झगड़ा हो गया। नीलम ने गुस्से में अपने भाई बालेंद्र के साथ मिलकर जावित्री की पिटाई कर दी। रंजना की मां विमला ने देखा तो वह मौके पर पहुंची और बीच बचाव किया तो नीलम व बालेंद्र ने उनके साथ भी मारपीट की। मां की पिटाई की सूचना पर रंजना भी पहुंची तो दोनों ने उनके साथ भी मारपीट की। जिसके बाद रंजना सिंह समर्थकों के साथ बारादरी थाना पहुंची और हंगामा किया और महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ एफआईआर की मांग की। इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने जांच में आरोप फर्जी होने की बात रंजना से कही तो रंजना इंस्पेक्टर से भी उलझ गई लेकिन बाद में पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली।

Posted By: Inextlive