मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजन, मेयर और कोरांव विधायक ने दिया वर-वधू को आशीर्वाद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सोमवार को सीएवी कॉलेज के मैदान में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 151 जोड़ों ने फेरे लिए। एक मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया। जोड़ों के साथ ही परिवार के लोग भी शामिल हुए।

बीडीओ खोज कर लाए जोड़े

गरीब परिवार के बेटे-बेटियों की शादी के लिए पिछले कई महीने से जोड़ों की तलाश की जा रही थी। जोड़ों को ढूंढने और उन्हें लाभान्वित करने की जिम्मेदारी सभी बीडीओ को सौंपी गई थी। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में खंड विकास अधिकारी कौडि़हार डॉ। आराधना त्रिपाठी द्वारा 28 जोड़े, बीडीओ मऊआइमा देवेन्द्र ओझा द्वारा 06 जोड़े, बीडीओ धनूपुर अनिल यादव द्वारा 05 जोड़े, बीडीओ शंकरगढ़ और जसरा द्वारा 13 और पांच जोड़े, बीडीओ कौंधियारा केके पाण्डेय द्वारा 06 जोड़े, बीडीओ करछना नवीन गुप्ता द्वारा 05 जोड़े, विकास खण्ड चाका के बीडीओ द्वारा 03 जोड़े, बीडीओ हण्डिया और बहादुरपुर सीपी श्रीवास्तव द्वारा 05 और 07 जोड़ों को लाया गया। नगर निगम तथा विकास खण्डों को मिलाकर कुल 151 जोड़ो की शादी कराई गई।

नहीं आए नंदी, मौजूद रहीं मेयर

कार्यक्रम स्थल पर एक दर्जन मंडप बनाए गए थे। इसमें पुरोहितों ने विधि-विधान पूर्वक विवाह संपन्न कराया। समारोह में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को शामिल होना था। लेकिन प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में व्यस्तता के कारण वे नहीं आ सके। मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी पूरे विवाह समारोह के दौरान मौजूद रहीं। जिलाधिकारी सुहास एलवाई, नगर आयुक्त उज्जवल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन, उप निदेशक समाज कल्याण श्रीमती मंजू, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, पीओ डूडा श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, कोषाधिकारी श्रीमती मधुलिका सिंह सहित खण्ड विकास अधिकारियों ने सभी नवविवाहित जोड़ो को बधाई शुभकामनायें एवं आर्शीवाद दिया।

भारतीय परंपरा के अनुसार कई जोडि़यों का विवाह संपन्न कराया गया। यही नहीं पुनर्विवाह परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सात जोड़ों की शादी हुई। माइनॉरिटी की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई। इसके लिए सभी को बधाई।

राजमणि कोल

विधायक कोरांव

गरीब व्यक्ति भी यही चाहता है कि उसके बेटे-बेटी की शादी अच्छे तरीके से हो, लेकिन अपने सपने पूरे नहीं कर पाता है। गरीबों के सपने पूरा करने के लिए ही सरकार ने सामूहिक विवाह समारोह की योजना बनाई है। सभी नवविवाहित जोड़ों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

अभिलाषा गुप्ता नंदी

मेयर, नगर निगम प्रयागराज

151 जोड़ों का हुआ विवाह

35 हजार रुपए हर जोड़े खर्च

20 हजार लाभार्थी के खाते में ई-कुबेर के माध्यम से जाएगा

10 हजार का कपड़ा व उपहार दिया गया

यह मिले तोहफे

प्रत्येक जोड़े को चांदी की पायल, बिछिया, एयरबैग, साड़ी, दूल्हे के लिए पैंट शर्ट, बेडशीट, ब्लैंकेट, चटाई, कूकर, बर्तन, बाल्टी आदि।

Posted By: Inextlive