Country's largest car maker Maruti Suzuki India Ltd today launched an all new version of its mid-size sedan SX4 in the country with price remaining unchanged in the range of Rs 7.38-9.79 lakh.


पेट्रोल और डीजल के बढ़ते प्राइस और गाड़ियों की गिरती सेल को देखते हुए मारूती ने अपने मॉडल एसएक्स4 का नया वर्जन मार्केट में लांच किया है. मारूती की नई एसएक्स 4, पेट्रोल और डीजल दोनों में बेहतर माइलेज देगी. पेट्रोल वर्जन में पहले वर्जन से 6 परसेंट ज्यादा 16.51 किलोमीटर/ लीटर का माइलेज मिलेगा. डीजल वैरिएंट में 21.79 किलोमीटर/लीटर और सीएनजी ऑप्शन में कार 22.1 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगी. मारुति ने एसएक्स 4 को 2007 में बाजार में उतारा था और डीजल वर्जन 2011 में आया था. कंपनी के अनुसार इसमें नए वर्जन में नए फीचर्स जोड़े गए हैं. साथ मारुति सुजुकी एसएक्स 4 के लुक को भी आकर्षक बनाया गया है.
पेट्रोल वर्जन में इस कार की कीमत 7.38 लाख से 8.84 लाख के बीच है. डीजल में इसके लिए 8.27 लाख से 9.79 रुपए के बीच चुकाना होंगे. कंपनी को उम्मीद है कि नए वर्जन से कार की सेल बढ़ेगी.

Posted By: Garima Shukla