महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 में अपने शानदार प्रदर्शन से मैरी कॉम ने एक बार फिर गोल्ड हासिल कर लिया है। यह मैरी का लगातार छठा गोल्ड है।

नई दिल्ली (पीटीआई)।  भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम शनिवार को यूक्रेन के हन्ना ओखोटा को महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 में 5-0 से हराकर इतिहास रचते हुए छठी बार गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। 35 वर्षीय मैरी कॉम ने अपने प्रतिद्वंद्वी को महिला बॉक्सिंग के 48 किग्रा वर्ग में हराया है। टूर्नामेंट में अब उनके पास छह स्वर्ण और एक रजत है। बता दें कि आखिरी बार उन्होंने शोपीस में टॉप पुरस्कार जीता था, जो बारबाडोस के ब्रिजटाउन में 2010 में आयोजित किया गया था। इस विश्व चैम्पियनशिप से पहले, मैरी कॉम पांच स्वर्ण और एक कांस्य जीतने वाली आयरलैंड की केटी टेलर के बराबरी पर थीं।
पांच बार रहीं गोल्ड मेडलिस्ट
गौरतलब है कि 2001 से खेल की शुरुआत करने वाली मैरी कॉम तीन बच्चों की मां हैं और इन्होंने 2002 के बाद लगातार पांच बार आयोजित विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। 2002, 2005, 2006, 2008 और 2010 में हुए बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मैरी ने स्वर्ण पदक हासिल किये थे। मैरी ने लगातार छठी बार गोल्ड जीत कर क्यूबा के फेलिक्स सेवोन की बराबरी की है। फेलिक्स ने 1986 से 1999 के बीच छह स्वर्ण और एक रजत पदक जीता था। बता दें कि मैरी कॉम का जन्म 1 मार्च 1983 को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में एक गरीब किसान के परिवार में हुआ था।

धोनी से पहले डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी की आज तक टीम में नहीं हो पाई जगह पक्की

 

Posted By: Mukul Kumar